Mercedes Ration Viral Video: मर्सिडीज गाड़ी से पहुंचे सस्ता राशन लेने शख्स के पास कार्ड गरीबी रेखा का, वीडियो वायरल
Mercedes Se Ration Lene Pahuncha Shakhs Viral Video: अमीर भी गरीबी रेखा का कार्ड उपयोग कर रहे है और उससे सस्ता आनाज (Cheap Ration) की खरीदी करने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो देश के पंजाब राज्य से वायरल (Punjab Ration Buying Viral Video) हो रहा है। यह वीडियो होशियारपुर (Punjab Hoshiyarpur) से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति मर्सिडीज में सस्ता राशन (Man come from Mercedes for ration) लेने पहुंचा था।
राशन की बोरिया मर्सिडीज में रखा
वीडियो में देखा गया है कि वह मर्सिडीज डिपो के बाहर खड़ी की। मर्सिडीज चला रहा व्यक्ति डिपो होल्डर के पास गया। वहां से 4 कट्टे राशन लिया। उसे मर्सिडीज की डिक्की में डाला और वहां से चला गया। इस मर्सिडीज का नंबर भी वीआईपी था। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Punjab Hoshiyarpur Viral video:
#Punjab person arrived in a Mercedes to buy free wheat under the Ata Dal scheme by Punjab Government. A video of #Hoshiarpur Naloyan Chowk is going viral pic.twitter.com/9WHYN6IOaq
— Parmeet Singh Bidowali (@ParmeetBidowali) September 6, 2022
सरकार करेगी होम डिलीवरी
गरीबों के सस्ते राशन में पारदर्शिता लाने पंजाब की आम आदमी सरकार आटा देने जा रही है। अक्टूबर माह से इसकी होम डिलीवरी होगी। इसके जरिए भी सरकार पड़ताल करेगी कि किसका कार्ड गलत बना हुआ है। अभी गुपचुप इसी तरह अमीर लोग गरीबों का राशन खा रहे हैं। इस पर सरकार लगाम लगाने के लिए तैयारी कर रही है।