राष्ट्रीय

March Holiday 2023: मार्च महीने में छुट्टी का हुआ ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान, आदेश जारी

March Holiday 2023
x

March Holiday 2023

School College Holiday March 2023: मार्च के महीने में दो बड़े त्यौहार हैं। जिसमें होली और रामनवमी प्रमुख। इसके अलावा भी अन्य छोटे-बड़े त्यौहार हैं।

School College Holiday List March 2023: मार्च के महीने में दो बड़े त्यौहार हैं। जिसमें होली और रामनवमी प्रमुख। इसके अलावा भी अन्य छोटे-बड़े त्यौहार हैं।साथ में रविवार का अवकाश। कुल मिलाकर माई के महीने में कितने दिनों का अवकाश रहेगा इस बात को लेकर छात्रों तथा उनके अभिभावकों में कुछ प्लानिंग करने की इच्छा है। लेकिन देश की लगभग सभी सरकारों ने तथा स्थानीय स्तर पर अवकाश की घोषणा हो चुकी है।

14 दिनों का पड़ रहा अवकाश

मार्च के महीने में लगभग 14 दिनों का अवकाश पड़ रहा है। यह बात अलग है कि यह अवकाश अलग-अलग स्थानों में लागू होता है। फिर भी कई ऐसे देश के प्रांत और जिले हैं जहां मार्च के महीने में 10 से 12 दिन का अवकाश प्राप्त हो रहा है। कहने का मतलब 10 से 12 दिन तक स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।

क्या है छुट्टी की लिस्ट आइए देखें

मार्च के महीने में 3 मार्च को चापचर कुट, 5 मार्च को रविवार, 7 मार्च को होलिका दहन, 8 और 9 मार्च को होली धुलेडी, 11 मार्च को दूसरा शनिवार, 12 मार्च को रविवार, 18 मार्च को शनिवार, 19 मार्च को रविवार, मार्च को गुड़ी पड़वा, 23 मार्च को शहीद दिवस, 25 मार्च को शनिवार, 26 मार्च को रविवार तथा 30 मार्च को श्री रामनवमी का त्यौहार मनाया जाएगा। इन त्योहारों पर तथा शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा।

Next Story