March 1 2024 Holiday: 1 मार्च को देशभर के स्कूल-कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे? जाने सबकुछ
1 March 2024 Holiday In India, 1 March 2024 School Holiday In India, 1 March 2024 Bank Holiday In India: कल से नया महीना यानी मार्च 2024 शुरू होने जा रहा है. इस बीच बैंक और स्कूल-कॉलेज की छुट्टी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. नए महीने के साथ ही बैंकों की छुट्टी की लिस्ट सामने आ चुकी है. मार्च में होली, महाशिवरात्री जैसे कई त्योहार है. ऐसे में बैंक मार्च में करीब 14 दिन बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की ओर से जारी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट को देखें तो मार्च महीने की शुरुआत छुट्टी के साथ हो रही है. ऐसे में अगर मार्च में बैंक से जुड़ा आपका काम अटका है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें.
मार्च 2024 में बैंक कब-कब रहेंगे बंद 1 march 2024 Holiday, 1 march 2024 Ko Kya Hai, 1 march 2024 Ko Bank band hai
1 मार्च: चापचर कुट के मौके पर मिजोरम में बैंक बंद. स्कूल-कॉलेज की छुट्टी को लेकर कोई अपडेट नहीं है.
3 मार्च: रविवार को बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी
8 मार्च: महाशिवरात्रि के मौके पर देशभर के बैंक बंद
9 मार्च: दूसरा शनिवार, देशभर के बैंक बंद
10 मार्च: रविवार, देशभर के बैंक बंद
17 मार्च:रविवार, देशभर के बैंक बंद
22 मार्च: बिहार दिवस के मौके पर बिहार में बैंक बंद
23 मार्च: शनिवार, देशभर के बैंक बंद
24 मार्च: रविवार, देशभर के बैंक बंद
25 मार्च, सोमवार, होली धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी कई राज्यों में बैंक बंद
26 मार्च: दूसरा दिन/होली ओडिशा, मणिपुर और बिहार में बैंक बंद
27 मार्च: बुधवार, होली बिहार में बैंक बंद
29 मार्च: गुड फ्राइडे कई राज्य में बैंक बंद
31 मार्च:रविवार, देशभर के बैंक बंद