स्वास्थ्य विभाग में कई डॉक्टरों को मिला प्रमोशन का लाभ, जारी हुई नवीन पदस्थापना सूची, फटाफट से करें चेक
Chhattisgarh Health Department Promotion List 2023: चिकित्सा विभाग में कई चिकित्सकों को प्रमोशन का लाभ दिया गया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि वह अपने नवीन पदस्थापना स्थल में तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करें। जानकारी मिल रही है कि छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।
प्रमोशन के साथ किसे कहां किया गया पदस्थ
जानकारी के अनुसार डॉ धीराजी राम ठाकुर जो अभी तक सिविल अस्पताल नगरी जिला धमतरी में पदस्थ थे। अब इन्हें प्रमोशन का लाभ देते हुए जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी जिला बस्तर बनाया गया है।
डॉक्टर पारितोष कुदेशिया जो वर्तमान समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिंगेश्वर गरियाबंद में पदस्थ थे अब इन्हें प्रमोशन का लाभ देते हुए जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी जिला जांजगीर चांपा बना दिया गया है।
डॉ अशोक कुमार बंसोड प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनंदगांव को अब प्रमोशन का लाभ देते हुए प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव बनाया गया है।
डॉ रवि शंकर सत्यार्थी प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खैरागढ़ छुई खदान गंडई से जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी जिला खैरागढ़ छुई खदान गंडई बना दिया गया है।
डॉक्टर श्रीमती वंदना व्यास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा धमतरी से जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी कांकेर बना दिया गया है।
डॉक्टर रोहिणी डाहीरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा कोरबा से जिला एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण अधिकारी जिला सरगुजा बनाया गया है।
कुमारी रंजना गुप्ता स्वास्थ्य केंद्र चारामा कांकेर से प्रमोशन का लाभ देते हुए जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी जिला बिलासपुर बना दिया गया है।
डॉ जार्ज जीयन लकड़ा जिला चिकित्सालय जसपुर से जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी जिला रायगढ़ बनाया गया है।
डॉ रमेश कुमार त्रिपाठी जिला चिकित्सालय बलरामपुर को जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी जिला रायपुर बनाया गया है।