राष्ट्रीय

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- 'मोदी जहरीले सांप की तरह हैं', बवाल मच गया

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
27 April 2023 4:40 PM IST
Updated: 2023-04-27 11:15:41
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- मोदी जहरीले सांप की तरह हैं, बवाल मच गया
x
Mallikarjun Kharge said Modi is like a poisonous snake: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को जहरीला सांप बताया है.

Mallikarjun Kharge said 'Modi is like a poisonous snake': कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप कहा है. इतने बड़े नेता के मुंह से निकली इतनी ओछी बात ने पूरे देश में बवाल मचा दिया है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब Mallikarjun Kharge ने PM Modi के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. जब वो कांग्रेस अध्यक्ष बने थे तब पहले भाषण में ही उन्होंने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कह दिया था कि- अगर मोदी पॉवरफुल होता गया तो भारत सनातनी राष्ट्र बन जाएगा, इसे रोकना होगा

मोदी जहरीले सांप की तरह हैं- मल्लिकार्जुन खरगे

27 अप्रैल को मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक के रोन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. वो कन्नड़ भाषा में बोल रहे थे. उन्होंने भाषण देते हुए कहा- "मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. अगर आपको संदेह है कि उसमें जहर है या नहीं और आप उसे छूते है तो आप मारे जाएंगे. आपको लग सकता है कि "क्या ये जहर है? मोदी तो अच्छे आदमी हैं, उन्होंने ये दिया, वो दिया, हम देख लेंगे"... तो इसका मतलब आप पूरी तरह सो रहे हैं."

जब इस बयान के बाद बवाल मचा, जो होना ही था तो खरगे ने वही बहाना बनाया जो हर नेता विवादित बयान देने के बाद बनाता है.

खड़गे सफाई देते हुए कहा- मैंने कहा बीजेपी जहरीले सांप की तरह है, आप उसे छुएंगे तो आखिर में आपकी मौत हो जानी है. मैंने पीएम मोदी के बारे में कुछ नहीं कहा. मैं व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता, मेरा मतलब था कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, अगर आपने उसे छुआ तो मौत होनी है.

खड़गे अपने दिए बयान से ऐसे पलटे जैसे बिना पेंदी का लोटा पलटता है, उन्होंने अपने भाषण में साफ़-साफ़ मोदी को जहरीला सांप कहा है. लेकिन विवाद बढ़ने के बाद उनका यह कहना कि वो व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करते और उन्होंने पीएम मोदी को कुछ नहीं कहा यह यह थूक के चाटने जैसा है.

Next Story