राष्ट्रीय

Maharashtra Gadchiroli Encounter: 50 लाख के इनामी नक्सली मिलिंद तेलतुम्बडे समेत 26 ढेर

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
14 Nov 2021 10:54 AM IST
Updated: 2021-11-14 05:24:48
Gadchirauli Encounter
x

Gadchirauli Encounter

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली एनकाउंटर में 50 लाख के इनामी मिलिंद तेलतुम्बडे समेत 26 नक्सलियों को ढेर किया गया है.

Maharashtra Gadchiroli Encounter: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली एनकाउंटर में 50 लाख के इनामी मिलिंद तेलतुम्बडे (Milind Teltumbde) समेत 26 नक्सलियों को ढेर किया गया है. 50 लाख का इनामी नक्सली मिलिंद तेलतुम्बडे कोरेगांव मामले में वांटेड आरोपी था. 12 घंटे नक्सलियों और पुलिस के बीच चली मुठभेड़ में पुलिस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

दरअसल, शनिवार को मुंबई से 900 किमी की दूरी पर पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. यह मुठभेड़ 12 घंटों तक चली. जिसमें पुलिस ने 26 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है. मारे गए 26 नक्सलियों में से एक कोरेगांव मामले का वांटेड आरोपी मिलिंद तेलतुम्बडे भी शामिल है, मिलिंद तेलतुम्बडे पर पुलिस ने 50 लाख का इनाम घोषित कर रखा था.

मारा गया मिलिंद तेलतुम्बडे

पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने रविवार को मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि, प्रारंभिक पहचान के मुताबिक़ कोरेगांव मामले का वांटेड आरोपी मिलिंद तेलतुम्बडे भी एनकाउंटर में मारा गया है. फिलहाल, शेष 25 नक्सलियों की पहचान की जा रही है. एसपी के मुताबिक़ मुठभेड़ 12 घंटे तक चली थी.

मिलिंद तेलतुम्बडे पर पुणे के एल्गार परिषद भीमा-कोरेगांव में जातिगत हिंसा का आरोप था. मिलिंद की पत्नी भी माओवाद संगठन की सदस्य थी, जिसे 2011 में गिरफ्तार कर लिया गया था.

ऐसे शुरू हुई मुठभेड़

गढ़चिरौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने कहा कि मुठभेड़ सुबह मर्दिनटोला वन क्षेत्र के कोरची में शुरू हुई जब सी-60 पुलिस कमांडो की एक टीम तलाशी अभियान चला रही थी. मुठभेड़ में चार पुलिस कर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से नागपुर ले जाया गया. यह जिला छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है.

चार जवान घायल

मुठभेड़ में चार जवान घायल हुए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद इन्हें एयरलिफ्ट किया गया. इन्हें नागपुर के क्रिटिकल केयर कॉमप्लेक्स ऑफ ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है. जहां इनका इलाज जारी है.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story