महाराष्ट्र बोर्ड 10वी एवं 12वी के छात्रों को खत्म होगा इंतजार, जानें कब जारी होंगे रिजल्ट
Maharashtra Board Results 2022, 10th 12th result 2022 maharashtra board: परीक्षा के बाद परिणाम को लेकर सबसे ज्यादा छात्रों और उनके पैरेंटेस को इंतजार रहता है। खास तौर से बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का तो मानों वे ब्रेसब्री से इंतजार करते है। आ रही खबरो के तहत महाराष्ट्र बोर्ड 10वी एवं 12वी के परीक्षा परिणाम जून के पहले और दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाने की संभवना जताई जा रही है।
आ रही खबरों के तहत 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम 5 से 10 जून के बीच घोषित किए जा सकते है, जबकि कक्षा 10वी बोर्ड के 15 से 20 जून के बीच घोषित होने की संभावना जताई जा रही है।
स्कैन हो गई उत्तर-पुस्तिकाएं
महाराष्ट्र बोर्ड के चेयरमैन शरद गोस्वामी का कहना है कि उत्तर-पुस्तिकाओं के स्कैन का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। स्कैन का काम संभागबार किया गया है। उन्होने बताया कि स्कैन के बाद सभी विभाग अपनी रिर्पोट प्रस्तुत करेगें। इसके बार मिलान का काम शुरू किया जाएगा। इसमें जो भी त्रुटि होगी उसे ठीक करने का काम किया जाएगा। इसके बाद रिजल्ट की डेट घोषित की जाएगी।
दो वर्ष बाद हुई थी परीक्षाएं
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाएं भी कोविंड संक्रमण के चलते दो वर्ष बाद ऑफलाइन आयोजित कराई गई थी। हांलाकि छात्र लगातार ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे थें। जिसके चलते इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में आधे घंटे का एक्स्ट्रा समय परीक्षार्थीयों को दिया गया था। चूंकि दो वर्षो से बराबर क्लासें संचालित नही हो पा रही थी। जिससे छात्रों के लिखने की प्रैक्टिस कंम हो गई थी। यही वजह रही कि बोर्ड ने परीक्षा समय में आधे घंटे का अतिरिक्त समय दिया था।
लाखों परीक्षार्थियों ने अजमाया भाग्य
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाओं में 12वी बोर्ड की 4 मार्च से परीक्षाएं शुरू की गई थी। इसमें 14.72 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था, जबकि 10वी बोर्ड की परीक्षाएं 15 मार्च से आयोजित की गई। इसमें 16.25 लाख छात्रों ने अपना भाग्य अजमाया है। लाखों बच्चों के भाग्य का परिणाम समय पर जारी करने के लिए डायरेक्टर ने बताया कि पूरा स्टाफ ओव्हर टाइम करके काम को पूरा करने में लगा हुआ हैं। जिससे समय पर परीक्षा परिणाम घोषित किए जा सकें।