मध्य प्रदेश सरकार का ऐलान- छात्रों को मिलेगी मुफ्त आने-जाने की सुविधा, जाने कैसे करना होगा रजिस्टर
मध्य प्रदेश सरकार का ऐलान- छात्रों को मिलेगी मुफ्त आने-जाने की सुविधा, जाने कैसे करना होगा रजिस्टर
लगातार हो रहे विरोध के बीच सरकार ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) अपने तय समय पर ही होंगी। परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। हालांकि कांग्रेस सहित विपक्ष के कई दल कोरोना संकट के बीच इन परीक्षाओं को कराए जाने के विरोध में हैं और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि निशुल्क परिवहन व्यवस्था के लिए परीक्षार्थी को मध्य प्रदेश के पोर्टल पर रजिस्टर कराना होगा, अगर परीक्षार्थी चाहे तो अपने साथ एक सहयोगी को भी निशुल्क ले जा सकेंगे।
निशुल्क परिवहन व्यवस्था के लिए परीक्षार्थी को मध्य प्रदेश के पोर्टल पर रजिस्टर कराना होगा। अगर परीक्षार्थी चाहे तो अपने साथ एक सहयोगी को भी निशुल्क ले जा सकेंगे: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान #NEETJEE https://t.co/WeTLVJ6UI9 pic.twitter.com/heDGUCbNuA
JEE/NEET 2020 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले मेरे प्यारे बच्चों ब्लॉक/जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र तक जाने की मैंने नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की है : मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/bNQ3KYcbLw
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि नीट-जेईई परीक्षा परीक्षा में शामिल हो रही छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को भी यात्रा की अनुमति होगी, यात्रा निःशुल्क होगी और इसके लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी।
सभी जिला कलेक्टरों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षाओं जैसे आईआईटी जेईई (JEE) तथा नीट (NEET) परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्रों तक लाने और उनकी वापसी के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel)
रीवा: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस्तीफा दिया, कारण जान रह जाएंगे दंग…
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी
जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram