राष्ट्रीय

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे नए आर्मी चीफ, जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की जगह लेंगे

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे नए आर्मी चीफ, जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की जगह लेंगे
x
Who is Lt Gen Manoj Pandey: वर्तमान सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे का सेवानिवृत होने का वक़्त आ गया है, हो सकता है नरवणे देश के अलगे CDS बन जाएं

Who is Lt Gen Manoj Pandey: भारतीय सेना की कमान अब लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे के हाथ होगी। मनोज पांडे भारतीय सेना के अगले प्रमुख होंगे। श्री पांडे वर्तमान में थल सेना के उप प्रमुख हैं। जानकारी के तहत मनोज पांडे एक मई को सेना की कमान संभालेंगे। बता दें की भारतीय सेना के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई इंजीनियर आर्मी चीफ बनने जा रहा है. अबतक आर्मी चीफ के रूप में जनरल मनोज मुकुंद नरवणे सेवा दे रहे थे और उनका कार्यकाल 30 अप्रैल को पूरा होने वाला है.

जनरल मनोज मुकुंद नरवणे का लेंगे स्थान

Who is Manoj Pandey:जानकारी के तहत वर्तमान सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले हैं। जिसके चलते सरकार नए अर्मी चीफ की नियुक्ती कर रही है और खबरों के तहत लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को अर्मी चीफ की जिम्मेदारी सौपी जा रही है। साल 2019 में जनरल नरवणे तब आर्मी चीफ बने थे जब तत्कालीन आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत को सरकार ने देश का पहला CDS बनाया था. तब से लेकर अबतक नरवणे बतौर आर्मी चीफ थे. 30 अप्रैल को उनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा और सेना को नए चीफ के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे मिलेगें

कौन हैं जनरल नरवणे जो अब देश के दूसरे CDS बन सकते हैं, यहां क्लिक करें

इस पद पहुचाने वाले पहले इंजीनियर

New Indian Army Chief: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे पहले इंजीनियर हैं जो सेना प्रमुख के पद को संभालने जा रहे है। जानकारी के तहत उन्होंने अपनी पढाई में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी बाद में उन्होंने सेना ज्वाइन कर ली और तबसे अर्मी के बड़े पदों पर रहते हुए सेना और देश के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं। जनरल नरवणे के बाद सेना में सबसे सीनियर अधिकारी होने के नाते उन्हें आर्मी चीफ बनाया जा रहा है. जनरल पांडे सेना के 29 वें प्रमुख होंगे।

कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे

Who Is New Indian Army Chief: साल 2022 में लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को उप सेना प्रमुख बनाया गया था. जनरल पांडे नागपुर के रहने वाले है और उन्होंने चीन से सटे सिक्किम और लद्दाख बॉर्डर में कई सालों तक सेना का नेतृत्व किया है.

जनरल पांडे नेशनल डिफेन्स एकेडमी के 1982 बैच से पासआउट हैं. वह इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले देश के पहले सेना प्रमुख हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई बड़े ऑपरेशन किए हैं. उन्होंने चीन से सटे ईस्टर्न कमांड में बतौर कमांडर और ब्रिगेडियर स्टाफ के रूप में कई ऑपरेशन किए हैं. लद्दाख से लेकर सिक्किम-चीन बॉर्डर, जम्मू-कश्मीर से लेकर अंडमान निकोबार में उन्होंने कई आतंकियों को मारने के लिए ऑपरेशन लीड किए हैं. साल 2001 में जब संसदभवन में आतंकी हमला हुआ था तब जनरल पांड़े ने LOC पल्लनवाला में ऑपरेशन पराकर्म को लीड किया था.


Next Story