LPG Latest Price Update 2022: खुशखबरी! गैस सिलेंडर के लिए देने होंगे 300 रुपये कम! एक क्लिक में जाने पूरी खबर
LPG Cylinder New Price 2022
LPG Cylinder Price, LPG Cylinder Price In Hindi: देश में इन दिनों तेजी से एलपीजी सिलेंडर को लेकर खबर आ रही है. आपको बता दे की तीन दिन बाद यानी 26 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो जाएंगे. यही नहीं एकादशी और दीपावली आपकी में भी LPG की कीमत फेस्टिव सीजन के में और काम कम हो सकती है.
बता दे की फेस्टिव सीजन आपको गैस सिलेंडर पर पूरे 300 रुपये की बचत होगी. इस सिलेंडर को खरीदने पर आपको बाकी गैस देखने की सुविधा भी मिलेगी. मार्केट में अब ऐसा सिलेंडर आसानी से मिल जाता है, जिसमें आप बाकी बची हुई गैस देख सकते हैं. इससे आपको कभी भी अचानक गैस सिलेंडर खाली होने की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
यह देखने में आकर्षक होने के साथ ही नॉर्मल 14.2 किलो वाले सिलेंडर से 300 रुपये सस्ता भी है. आपको बता दें यह सिलेंडर 10 किलो गैस के साथ मिलता है. यह इंडियन ऑयल का कंपोजिट गैस सिलेंडर (Composite Gas Cylinder) है. इंडियन ऑयल की तरफ से शुरू की गई सुविधा फिलहाल चुनिंदा शहरों में मिल रही है. आइए चेक करें प्रमुख शहरों के 10 किलो वाले सिलेंडर के रेट...
सिलेंडर का ये है रेट
लखनऊ-----777 रुपये
जयपुर-----753 रुपये
पटना-----817 रुपये
दिल्ली-----750 रुपये
मुंबई-----750 रुपये
कोलकाता-----765 रुपये
चेन्नई-----761 रुपये
इंदौर-----770 रुपये
अहमदाबाद-----755 रुपये
पुणे-----752 रुपये
गोरखपुर-----794 रुपये
भोपाल-----755 रुपये
आगरा-----761 रुपये
रांची-----798 रुपये