राष्ट्रीय

LPG Gas Cylinder: रातो-रात एलपीजी सिलेंडर को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, अब इनके खाते में आएंगे पैसे

Gas cylinder price cut
x
LPG Gas Cylinder, LPG Cylinder, LPG subsidy: एलपीजी सिलेंडर को लेकर सरकार का नया रुख आया है जो हर ग्राहकों को जानना चाहिए.

LPG Gas Cylinder, LPG Cylinder, Gas Subsidy, Aadhaar Card, Gas Account, LPG, Lpg Latest News, LPG consumers, LPG subsidy, lpg subsidy news: देश के करोड़ो घरो में रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल हो रहा है. यदि आप भी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते है तो आपको गैस सब्सिडी को लेकर शानदार खबर मिल सकती है. रूस-यूक्रेन की जंग में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने लगी है. ऐसे में लगातार गैस की कीमत बढ़ती जा रही है. बता दे की रसोई गैस सिलेंडर की कीमत लगभग 1000 रूपए तक पहुंच सकती है.

LPG सिलेंडर की कीमत बढ़ने पर आम आदमी की जेब में असर पड़ सकता है. खैर अभी तक सरकार ने गैस सिलेंडर को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है. हलाकि सूत्रों के मुताबिक पता चला है की उपभोक्ता अब एक सिलेंडर के लिए 1000 रुपये तक की वसूली कर सकते है. हलाकि सरकार ने अपने तरफ से दो रूख रख दिए है. या तो सरकार बिना सब्सिडी के सिलेंडर सप्लाई करे. व दूसरा कुछ चुनिंदा उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी का लाभ दिया जाए. LPG Gas Cylinder, LPG Cylinder, Gas Subsidy, Aadhaar Card, Gas Account, LPG, Lpg Latest News, LPG consumers, LPG subsidy, lpg subsidy news


सब्सिडी पर ये है मास्टर प्लान

अभी तक तो सरकार ने कोई भी बयान जारी नहीं किया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक 10 लाख रुपये इनकम के नियम को लागू रखा जाएगा और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि बाकी लोगों के लिए सब्सिडी खत्म हो सकती है. LPG Gas Cylinder, LPG Cylinder, Gas Subsidy, Aadhaar Card, Gas Account, LPG, Lpg Latest News, LPG consumers, LPG subsidy, lpg subsidy news


Next Story