LPG Gas Cylinder: एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर बड़ा अपडेट, बंद होगी Home Delivery
LPG Gas Cylinder: Big update regarding LPG gas cylinder, Home Delivery will be closed! रूस-यूक्रेन के बाद देश में तेजी से पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सहित अन्य चीजों के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है. ऐसे में आम आदमी अब परेशानी में जी रहा है. बता दे की LPG Gas Cylinder के दाम बढ़ने के कारण डीलरों के कमीशन (LPG Gas Cylinder dealers commission) में भी कटौती हुई है, जिसके चलते उन्हीने फैसला लिया है की अब वो 1 जुलाई से गैस सिलेंडर को घर तक पहुँचाना बंद कर देंगे.
LPG Gas Home Delivery
LPG Gas Home Delivery को लेकर आल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन फेडरेशन (All India LPG Distribution Federation) के बैनर तले जम्मू में एक पत्रकारवार्ता आयोजित की गई थी. उसमे सभी एलपीजी वितरकों ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो 1 जुलाई 2022 से घर ले जाकर गैस की डिलेवरी नहीं करेंगे.
LPG Gas Home Delivery
जम्मू के अलावा एलपीजी वितरकों ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के अलावा तीन केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ में भी LPG Gas Home Delivery को बंद करने का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक मांग में कहा गया की तेल कंपनियां एलपीजी वितरकों को न्यूनतम वेतन मान, इंधन खर्च और गाड़ियों के रखरखाव के मुताबिक भी कमीशन नहीं दे रही हैं.