राष्ट्रीय

1 May 2023 LPG Price Cut: महीने का पहला दिन लेकर आया सौगात! सिलेंडर हुआ 171 रूपए सस्ता

LPG Cylinder Price Price Cut
x
LPG Cylinder Price 1 May 2023 Latest Update: देश भर के होटल संचालको के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। देश भर की आयल मार्केटिंग कंपनियां महीने की पहली तारीख को सिलिंडर के नए दाम शेयर करती हैं।

LPG Cylinder Price Latest Update: देश भर के होटल संचालको के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। देश भर की आयल मार्केटिंग कंपनियां महीने की पहली तारीख को सिलिंडर के नए दाम शेयर करती हैं। सोमवार 1 मई को एक बार फिर आयल मार्केटिंग कंपनियों ने नए दाम जारी किये हैं। 1 मई से कमर्शियल रसोई सिलेंडर की कीमतों में ₹171.50 की कटौती हुई है।

जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2028 रुपए की जगह 1856.50 रुपए में मिल रहा है। तो वहीं कोलकाता में दाम 2132 रुपए से घटकर 1960.50 रुपए हो गए हैं। अगर मुंबई की बात करें तो यहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1980 रुपए की जगह 1808.50 रुपए में मिल रहा है। तो वहीँ चेन्नई में सिलेंडर 2021.50 रुपए में मिल रहा है।

बता दें की देश भर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से पिछले महीने यानी 1 अप्रैल को भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 92 रुपए की कटौती की गई थी। गौरतलब है की इससे पहले 1 मार्च को 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपए का इजाफा किया गया था।

तो वहीं डोमेस्टिक (घरेलू) गैस सिलिंडर की बात करें तो इसके दाम 1103 रुपए पर बने हुए हैं। बता दें की मार्च के महीने में आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव किये गए थे। तब घरेलू LPG के दाम में 50 रुपए का इजाफा किया था।

Next Story