LPG Cylinder: देश के करोड़ो लोगो के लिए बड़ा ऐलान, हर परिवार को सालाना 3 रसोई गैस सिलेंडर मिलेंगे फ्री
Goa government, cooking gas cylinders, LPG , free LPG cylinder, Lpg latest news: मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने गोवा कैबिनेट की पहली ही बैठक में राज्य की महिलाओं को बड़ी राहत दी है और सरकार ने ऐलान किया है कि प्रति परिवार को सरकार एक वर्ष में तीन रसोई सिलेंडर फ्रि में देगी। सीएम ने सरकार के इस फैसले की जानकारी न सिर्फ ट्रवीट करके दी है बल्कि उन्होने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए गोवा सरकार के निणर्य से अवगत कराए है।
वचन पत्र को किया पूरा
मुख्यमंत्री श्री सांवत ने कहां कि हाल ही में राज्य के अंदर विधानसभा के चुनाव हुई है। इस दौरान भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में ऐलान किया था कि सरकार बनने पर प्रति परिवार को सरकार प्रति वर्ष तीन रसोई सिलेंडर मुफ्त में देगी। जिसको सरकार ने पूरा करने के लिए अपनी तैयारी कर ली है।
सरकार ने लिया यह भी निर्णय
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि लौह अयस्क खनन को फिर से शुरू करना और रोजगार सृजन मौजूदा कार्यकाल के दौरान उनकी प्राथमिकताओं में है।
गौरतलब है कि प्रमोद सावंत ने 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला था। हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी ने 40 सदस्यीय सदन में 20 सीटें जीतीं, भाजपा ने यह चुनाव सावंत के नेतृत्व में ही लड़ा था।