राष्ट्रीय

Lockdown 4.0: 3 नहीं अब कुल 5 Zone होंगे, क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, जानिए सब कुछ

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:52 AM IST
Lockdown 4.0: 3 नहीं अब कुल 5 Zone होंगे, क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, जानिए सब कुछ
x
Lockdown 4.0 31 मई तक जारी रहेगा. इसके लिए Guideline भी जारी कर दी गई है. अब 3 की जगह कुल 5 Zone होंगे. आइये जानते हैं Lockdown 4.0 में

Lockdown 4.0: 3 नहीं अब कुल 5 Zone होंगे, क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, जानिए सब कुछ

नई दिल्ली। देश में आज Lockdown 3.0 की मियाद आज ख़त्म हो रही है. इसके साथ ही रविवार की शाम केंद्र सरकार ने Lockdown 4.0 लागू करने की घोषणा कर दी गई है. Lockdown 4.0 31 मई तक जारी रहेगा. इसके लिए Guideline भी जारी कर दी गई है. अब 3 की जगह कुल 5 Zone होंगे. आइये जानते हैं Lockdown 4.0 में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा.

3 नहीं अब कुल 5 Zone होंगे

पहले केंद्र सरकार ने Corona Virus के संक्रमण वाले क्षेत्रों को 3 जोन में रखा गया था. अब इसकी संख्या 5 कर दी गई है, दो नए Zone जोड़े गए हैं. Buffer Zone और Containment Zone. इन दोनों जोन का निर्णय का अधिकार राज्य सरकारों को दे दिया गया है.

फेसबुक का रंग आखिर नीला ही क्यों ? क्या है कारण जानिये

क्या खुलेगा

  • ऑनलाइन लर्निंग चलती रहेगी.
  • स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम खुलेंगे, लेकिन कोई दर्शक नहीं होगा.
  • स्टेडियम प्रेक्टिस के लिए खोले जाएंगे.
  • सरकारी दफ्तर खुलेंगे.
  • सरकारी कैंटीन चलती रहेगी.
  • कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जोन में एक राज्य से दूसरे राज्यों में आपसी सहमति से बसें जा पाएंगी.

क्या बंद रहेगी

  • हवाई उड़ानें बंद रहेंगी.
  • मेट्रो रेल सेवाएं बंद रहेंगी.
  • स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
  • होटल-रेस्तरां बंद रहेंगे.
  • सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम पहले की तरह बंद रहेंगे.
  • धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी जारी रहेगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के पैमानों के मुताबिक कौन सा इलाका किस जोन में होगा इसको लेकर राज्य सरकार फैसला लेगी और जो सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है उसको मानने के लिए राज्य सरकार बाध्य है. इसके अलावा मोबाइल में आरोग्य सेतू एप होना अनिवार्य हो गया है.

MP: CM SHIVRAJ द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत श्रमिकों के परिवारों को एक -एक लाख रूपए की सहायता राशि

कब-कब लगा लॉकडाउन

सबसे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया था. इसके बाद में इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल से 3 मई तक कर दिया गया. उसे भी बढ़ाकर 4 मई से 17 मई तक कर दिया गया. अब इसे बढ़ाकर .. कर दिया गया है.

देश में कोरोना का कहर जारी

देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,852 हो गई और संक्रमितों की संख्या 90,927 पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में 103 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई और संक्रमण के 3,970 नए मामले सामने आए.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story