IAS, IPS तथा IFS अधिकारियों के तबादले की LIST जारी, कई लोगों को अतिरिक्त प्रभार भी
IPS, IAS, IFS Transfer List 2023: देश के कई राज्यों में आईएएस, आईपीएस तथा आईएफएस अधिकारियों के तबादले किये जा रहे हैं। तबादले के इसी क्रम में सिक्किम सरकार ने भी अपने यहां कई अधिकारियों का तबादला किया है। साथ ही कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसके लिए सूची जारी कर दी गई है साथ कहा गया है कि जिन अधिकारियों का जहां के लिए तबादला कर दिया गया है वह तत्काल प्रभाव से अपने पदभार ग्रहण करें।
किसका-किसका हुआ तबादला
सिक्किम सरकार ने राज्य के आईएएस, आईपीएस तथा आईएफएस अधिकारियों के साथ ही राज्य प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला किया है। बताया गया है कि इस तबादले के पीछे सरकार की मंशा है कि राज्य की प्रशासनिक व्यवस्थ और चुस्त-दुरूस्त हो। इसी लिए कई अधिकारियों के अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
जाने किसे कहां भेजा गया
आईएएस राहुल को विशेष सचिव वित्त विभाग बनाया गया है।
इसी तरह आईएएस तुषार गजानन निखरे को डिस्ट्रिक कलेक्टर गंगतोक बनया गया है।
कर्मा नामग्या भूटिया सचिव स्किल डवलपमेंट डिपर्टमेंट को श्रम विभाग सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आईएएस रविंद्र तेलांग को अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग नियुक्त किया गया है।
डा आनंदन को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।
सीएम राव, सदन कमार तमांग, आईपीएस सुधाकर राव, आईपीएस अमरेन्द्र कुमार सिंह तथा शिवांगी तिवारी को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।