राष्ट्रीय

List of Renamed Railway Stations: लगातार बदले जा रहें हैं रेलवे स्टेशनों के नाम, मोदी सरकार में इन स्टेशन का नाम बदला

Saroj Tiwari
27 Nov 2021 3:54 PM IST
List of Renamed Railway Stations
x

List of Renamed Railway Stations

List of Renamed Railway Stations: केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद रेलवे स्टेशनों के नाम लगातार बदले जा रहें हैं. सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं.

List of Renamed Railway Stations in India: नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लगातार रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा रहे हैं। साथ ही स्टेशनों का कायाकल्प भी किया जा रहा है। 2015 से देश भर के भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं, और भी कई लाइन पर हैं जिनके नाम बदले जाने हैं। सबसे अधिक उत्तर प्रदेश राज्य के रेलवे स्टेशनों के नामों का बदलाव किया गया है।

Rani Kamlapati Railway Station


रानी कमलापति के नाम हुआ हबीबगंज स्टेशन

अभी तक जिन स्टेशनों के नाम बदले गये हैं उनमें हाल ही में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj Railway Station) का नाम बदलकर रानी कमलापति (Rani Kamlapati Railway Station) कर दिया गया है। इसे वर्ल्ड क्लास के अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया।

Krantiveera Sangolli Rayanna Railway Station

बैंगलोर सिटी रेलवे स्टेशन बना क्रांतिवीर संगोली रायण्णा

वर्ष 2015 में बैंगलोर सिटी रेलवे स्टेशन (Bangalore City Railway Station) का नाम बदलकर क्रांतिवीर संगोली रायण्णा रेलवे स्टेशन (Krantiveera Sangolli Rayanna Railway Station) कर दिया गया।


Ram Mandir Railway Station


ओशिवारा बना राम मंदिर रेलवे स्टेशन

महाराष्ट्र के ओशिवारा रेलवे स्टेशन (Oshiwara Railway Station) का नाम 2016 में बदलकर राम मंदिर रेलवे स्टेशन (Ram Mandir Railway Station) कर दिया गया है। इसी तरह वर्ष 2016 में ही महाराष्ट्र के एल्फिंस्टोन रोड रेलवे स्टेशन (Elphinstone Road railway station) का नाम बदल दिया गया। इसका नामकरण प्रभा देवी रेलवे स्टेशन (Prabha Devi Railway Station) कर दिया गया।

उत्तरप्रदेश के इन रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए

रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने में सबसे अधिक उत्तरप्रदेश के रेलवे स्टेशन हैं.

  • वर्ष 2018 में प्रदेश के मुगलसराय जंक्शन (Mughalsarai Junction) का नाम बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन (Pt. Deendayal Upadhyay Railway Junction) कर दिया गया।

Banaras Railway Station


  • वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन (Manduadih Railway Station) का 2018 नाम बदलकर बनारस रेलवे स्टेशन (Banaras Railway Station) किया गया। वाराणसी (Varanasi) को 64 को साल बाद बनारस रेलवे स्टेशन मिला।
  • 2019 में एक बार फिर उत्तरप्रदेश के एक रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया। प्रयागराज डिवीजन के रॉबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन (Robertsganj Railway Station) का नाम बदलकर सोनभद्र (Sonbhadra Railway Station) कर दिया गया।

Prayagraj Junction


  • उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद जंक्शन (Allahabad Junction) का नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) कर दिया गया।
  • यूपी के फैजाबाद जंक्शन (Faizabad Junction) का नाम बदलकर अयोध्या छावनी (Ayodhya Cantt) कर दिया गया है।
  • 2019 में यूपी कानपुर के पनकी रेलवे स्टेशन (Panki Railway Station) का नाम बदलकर पनकी धाम रेलवे स्टेशन (Panki Dham Railway Station) किया गया।
  • हाल ही में लखनऊ रेलखंड के दांदूपुर स्टेशन (Dandupur Railway Station) का नाम बदलकर बाराही देवी धाम रेलवे स्टेशन (Barahi Devi Dham Railway Station) कर दिया गया है।

उत्तरप्रदेश के अलावा 2019 में कर्नाटक के गुलबर्ग रेलवे स्टेशन (Gulbarg Railway Station) का नाम बदलकर रेल मंत्रालय ने कलबुर्गी रेलवे स्टेशन (Kalaburagi Railway Station) कर दिया गया और 2019 में ही रायपुर छग के तिल्दा रेलवे स्टेशन (Tilda Railway Station) का नाम बदलकर तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन (Tilda Neora Railway Station) किया गया।

पातालपानी बना टंट्या भील रेलवे स्टेशन

मध्यप्रदेश के पातालपानी रेलवे स्टेशन (Patalpani Railway Station) का नाम बदलकर टंट्या भील रेलवे स्टेशन (Tantya Bhil Railway Station) कर दिया गया है।

झांसी स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव

इधर, झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन करने का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजा गया है। जल्द ही इस स्टेशन का भी नाम क्रांतिकारी लक्ष्मीबाई के नाम पर होगा।

Next Story