राष्ट्रीय

LED Bulb In Hindi: 100-150 रुपये का एलईडी बल्ब, मिल रहा मात्र 10 Rs. में, ऐसा बल्ब जिंदगी में नहीं देखा होगा

LED Bulb In Hindi
x

LED Bulb In Hindi

LED Bulb: एलईडी बल्ब अब हर घर में इस्तेमाल हो रहा है. भारत के हर गांव और शहरों में एलईडी का इस्तेमाल हो रहा है.

LED Bulb In Hindi: एलईडी बल्ब अब हर घर में इस्तेमाल हो रहा है. भारत के हर गांव और शहरों में एलईडी का इस्तेमाल हो रहा है. देश में लालटेन युग खत्म हो चुका है. बता दे की केंद्र सरकार ने ग्राम उजाला योजना (Gram Ujala Yojana) लागू हो चुका है. यदि आप भी अपने घर में प्रकाश करना चाहते है. तो एलईडी बल्ब आप सस्ते दरों में खरीद सकते है.

LED Bulb 100 वॉट के बल्ब से आप 7 वॉट के बल्ब लगा लेने के बावजूद ज्यादा बिल नहीं आएगा. इस योजना के तहत ग्रामीण घरों में आपूर्ति के लिए दिग्गज कंपनी सिस्का एलईडी (Syska LED) को टेंडर मिला है. दरअसल, ग्रामीण इलाकों में एक करोड़ LED बल्ब की सप्लाई करने के लिए हाल ही में लॉन्च की गई ग्राम उजाला योजना (Gram Ujala Scheme) के तहत राज्य संचालित एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड की CESL को सप्लाई करने के लिए Syska LED ने टेंडर हासिल कर लिया है.

देने होंगे महज 10 रुपये

LED Bulb बता दें कि ग्राम उजाला सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में दुनिया के सबसे सस्ते LED बल्ब उपलब्ध कराए जाते हैं. इस योजना के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं को केवल 10 रुपए में एलईडी बल्ब मिलेगी. इसमें कोई सरकारी सब्सिडी नहीं है. इस योजना के तहत कम बिजली खर्च होगी और कार्बन क्रेडिट से आने वाले राजस्व से इन LED बल्ब के लिए बाकी बचे 60 रुपये भुगतान किए जाएंगे. यानी ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ताओं को केवल 10 रुपये ही देने होंगे.

CESL ने एक बयान में कहा है कि इस समझौते के तहत 12 वॉट के 70 लाख LED और 7 वॉट के 30 लाख LED की खरीद होगी. Syska और CESL दोनों लागत का 50 फीसदी वहन करेंगे. बाकी 50 फीसदी राजस्व, कार्बन क्रेडिट और राष्ट्र निर्माण में भाग लेने के अवसर से पैदा होगा. बयान के मुताबिक, देश के गांवों में घरों को कम से कम कीमत यानी 10 रुपये में एलईडी बल्ब बांटे जाएंगे.


Next Story