9 लाख 40 हजार से अधिक छात्रों के लिए बड़ी खबर, JEE Main Session 2 के RESULT को लेकर आई LATEST UPDATE
JEE Main Session 2 2023 Result: जेईई मेन सेशन-2 (JEE Main Session-2) के लाखो अभ्यर्तीयों के लिए जरूरी सूचना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की ओर से आयोजित जेईई मेन सेशन-2 (JEE Main Session-2) की आंसर-की पर आपत्तियां शुक्रवार शाम 5 बजे तक जा सकती है।
बता दें की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने बुधवार शाम को आंसर की जारी कर दी थी। जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा का आयोजन 6 से 15 अप्रैल के बीच किया गया था। परीक्षा के लिए 9 लाख 40 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा पारदर्शिता दिखाते हुए विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र व रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स के साथ जेईई मेन अप्रैल के सभी प्रश्नपत्रों की प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी गई है।
आंसर की पर आपत्ति आज शाम तक
जानकारी के अनुसार छात्र 21 अप्रैल शाम 5 बजे तक अपने प्रश्न पत्र एवं रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स डाउनलोड कर सकते हैं। स्टूडेंट्स जेईई मेन वेबसाइट पर दिए विकल्प पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या जन्म दिनांक भरकर अपना प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स डाउनलोड कर सकते हैं। प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रेस्पोंस में स्टूडेंट्स द्वारा दिए गए प्रश्न के उत्तर तथा उत्तरों का स्टेटस भी जारी किया गया है।
इससे यह स्पष्ट होता है कि विद्यार्थी ने संबंधित प्रश्न का क्या उत्तर दिया है या नहीं दिया है, या मार्क ऑफ रिव्यू में रखा है या मॉर्क ऑफ व्यू में रखकर उत्तर दिया है। बता दें की डाउनलोड किए गए प्रश्नपत्र पर विद्यार्थी का नाम, एप्लीकेशन नंबर एवं रोल नंबर अंकित है।
JEE Main Session-2 Result: अगर रिजल्ट की बात की जाए तो JEE Main Session-2 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा।