KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में निकली 13404 पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर सकेंगे अप्लाई, ₹200000 तक मिलेगी सैलरी, फटाफट जाने
KVS Recruitment 2022
KVS Recruitment 2022: भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा केंद्रीय विद्यालय संगठन मैं राजस्थान समेत देशभर मे संचारलत केंद्रीय विद्यालयो भर्ती करने जा रही है। इस भर्ती में 12वीं से लेकर ग्रेजुएट तक की परीक्षा पास कर चुके बेरोजगार नवयुवक शामिल हो सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 13404 पदों पर भर्ती निकाली है।
पदनाम और पद संख्या की पूरी लिस्ट KVS Recruitment 2022 Apply Online
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 52 पद, प्रिंसिपल के 239, वाइस प्रिंसिपल के 203, पीजीटी के चार 1409, टीजीटी के लिए 1376, प्राथमिक शिक्षक के 6414, पीआरटी संगीत के लिए 303, लाइब्रेरियन 355, वित्त अधिकारी 6, असिस्टेंट इंजीनियर दो, असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर 156, सीनियर सेकेंडरिएट असिस्टेंट 322, एलडीसी 702, हिंदी ट्रांसलेटर 11 तथा स्टेनोग्राफर के लिए 54 पद रिक्त है।
आयु सीमा और योग्यता KVS Recruitment 2022 Notification
जीटी पद के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं टीजीटी लाइब्रेरियन पद के उम्मीदवार की उम्र सीमा 35 वर्ष रखी गई है। इसी तरह बताया गया है कि पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए। सभी पदों पर भर्ती के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
KVS Recruitment 2022 Bumper recruitment for 13404 posts in Kendriya Vidyalaya
सामान्य ओबीसी और ईएसडब्ल्यू वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 1000 रूपये जमा करने होंगे। वही ऐसी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में कुछ भी नहीं जमा करना पड़ेगा इन्हें पूर्णरूपेण छूट है।