KVS Admission 2022-23: केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए रिवाइज्ड गाइडलाइन जारी, सांसद कोटा खत्म
KVS Admission 2022-23
KVS Admission 2022-23: केंद्रीय विद्यालय (KV) की पहली कक्षा में 8 साल तक की उम्र के बच्चों का दाखिला हो सकेगा. वहीं, न्यूनतम आयु फिलहाल 6 साल रखी गई है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने केवी में दाखिले के संबंध में नई और रिवाइज्ड गाइडलाइन (KVS Admission 2022-23 Revised Guideline) जारी की है. पहले 6 साल तक की उम्र के छात्रों को ही केवी में दाखिला मिलता था. इसके साथ ही 11वीं व 12वीं में दाखिले की अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है. 10वीं में दाखिले के लिए अधिकतम आयु सीमा 16 साल तय है. केवीएस ने प्रवेश के लिए सांसद कोटा भी खत्म कर दिया है.
इन्हे मिल सकती है 2 साल की छूट
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के नए नियमों में निःशक्तजनों को दाखिले के लिए प्रिंसिपल अधिकतम दो साल की छूट दे सकते हैं. अधिकतम व न्यूनतम आयु सीमा की डेडलाइन उस साल की 31 मार्च होगी. 10वीं में नया दाखिला लेने वाले छात्र को नौंवी में से कम 55% अंक हासिल कम करने होंगे. 12वीं में दाखिला लेने वाले को भी 11वीं में 55% अंक अर्जित करने होंगे. दूसरी से 8वीं तक दाखिले के लिए कोई टेस्ट नहीं होगा. इनमें कैटेगरी सिस्टम से ही दाखिला होगा.
लॉटरी सिस्टम से मिलेगा एडमिशन
सीटों से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी सिस्टम से एडमिशन दिया जाएगा. नौवीं में दाखिले के लिए टेस्ट होगा और मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. कुल 100 नंबरों के पेपर में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान के 20-20 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे. स्पोट्र्स, गेम्स, एनसीसी, स्काउट गाइड आदि को छह प्रतिशत तक की रियायत दी जाएगी.
सांसद कोटा खत्म, अन्य कोटे की 40 हजार सीटें फ्री होंगी
गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि 11वीं में वैकेंसी रहने पर ही स्टेट बोर्ड, सीबीएसई, एनआईओएस आदि के छात्रों को दाखिला दिया जाएगा. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग में काम करने वाले माता-पिता के बच्चों के लिए 15 सीट और कोविड में जान गंवाने वालों के बच्चों को दाखिले में प्राथमिकता दी जाएगी. इसके साथ ही केंद्रीय विद्यालयों में सांसदों का विवेकाधीन कोटा खत्म कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य कोटे भी खत्म करने से केवी में 40 हजार सीट फ्री होंगी. एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी और ऑनलाइन फॉर्म के लिए केवीएस के ऑफिसियल वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/ पर जाएं.