राष्ट्रीय

Kullu Road Accident: कुल्लू सड़क हादसे में 7 की मौत, 10 घायल, ITT BHU के 4 स्टूडेंट भी टैंपो में बैठे थे

Kullu Road Accident: कुल्लू सड़क हादसे में 7 की मौत, 10 घायल, ITT BHU के 4 स्टूडेंट भी टैंपो में बैठे थे
x

कुल्लू सड़क हादसा: हिमाचल के कुल्लू (Kullu) में रविवार रात बड़ा सड़क हादसा घटित हुआ. खाई में टैंपो के पलट जाने से 7 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. रात के करीब 8:45 बजे 17 सावरी लिए टैंपो ट्रैवलर गिलोरी के पास घियागी की तरफ जा रहा था. तभी वाहन बेकाबू हो गया और गहरी खाई में गिर गया

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब रात के वक़्त खाई के नीचे से लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज आई तो हम सभी गांववाले मौके पर लोगों को बचाने के लिए पहुंचे और पुलिस को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया। इस घटना में पुलिस ने 7 लोगों के शवों को खाई से बाहर निकाला। मृतकों में 5 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. 5 घायलों को कुल्लू जोनल हॉस्पिटल और 5 को बंजर अस्पताल में भर्ती किया गया है

4 स्टूडेंट IIT BHU के

ट्रैवलर टैंपो में सवार 17 लोगों में से 4 लोग ITT BHU के स्टूडेंट हैं. जिनमे कानपूर की निष्ठा बोदानी, जयपुर के लक्ष्य सिंह, फरीदाबाद के ईशान गुप्ता सहित एक और स्टूडेंट हैं. सभी घायलों को तुरंत हॉस्पिटल भेजा गया और उनके परिवार वालों सहित कॉलेज प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई बताया गया है मृतकों और घायलों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले थे.

कुल्लू रोड एक्सीडेंट में एमपी के जय अग्रवाल, हरियाणा के ईशान, यूपी के अभिनय सिंह, हरियाणा के राहुल गोस्वामी, दिल्ली के ऋषभ रानी, यूपी के अजय, राजस्थान के लक्ष्य, यूपी की निष्ठा बड़ोनी और हरियाणा के सतेजा हैं. इन सभी घायलों को अलग-अलग हॉस्पिटल में भेजा गया है जहां इनका उपचार चल रहा है. उधर शवों की पहचान कर उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

Next Story