राष्ट्रीय

पांडुचेरी उपराज्यपाल के पद से हटाई गईं किरण बेदी, जानिए क्या थी वजह

Aaryan Dwivedi
17 Feb 2021 7:39 PM IST
पांडुचेरी उपराज्यपाल के पद से हटाई गईं किरण बेदी, जानिए क्या थी वजह
x
नई दिल्ली. पूर्व आईपीएस अफसर किरण बेदी (Kiran Bedi) को पांडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से हटा दिया गया है. मंगलवार को राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान के माध्यम से यह जानकारी दी गई है. उनके स्थान पर तेलंगाना की राज्यपाल डॉ टी. सौंदरराजन को पांडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. उप राजयपाल की नई नियुक्ति होने तक वे ही इस पद का कार्यभार संभालेंगी. राष्ट्रपति का यह आदेश उनके कार्यभार संभालने के समय से लागू हो जाएगा.

नई दिल्ली. पूर्व आईपीएस अफसर किरण बेदी (Kiran Bedi) को पांडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से हटा दिया गया है. मंगलवार को राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान के माध्यम से यह जानकारी दी गई है. उनके स्थान पर तेलंगाना की राज्यपाल डॉ टी. सौंदरराजन को पांडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. उप राजयपाल की नई नियुक्ति होने तक वे ही इस पद का कार्यभार संभालेंगी. राष्ट्रपति का यह आदेश उनके कार्यभार संभालने के समय से लागू हो जाएगा.

ज्ञात हो कि विगत कई दिनों से प्रशासनिक अड़चनों को लेकर पांडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उपराज्यपाल किरण बेदी के बीच विवाद चल रहा था. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात भी की थी. उन्होंने राष्ट्रपति से मिलकर उपराज्यपाल किरण बेदी को वापस बुलाने की याचिका सौंपी थी. इसी याचिका के संबंध में राष्ट्रपति द्वारा यह कार्यवाही की गई है एवं किरण बेदी को उपराज्यपाल पांडुचेरी के पद से हटाने का निर्णय लिया गया है.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story