अमेरिका में खालिस्तानियों ने भारतीय दूतावास में आग लगाई! बोले- हरदीप निज्जर की हत्या का बदला लिया
Khalistanis set fire to the Indian Embassy in America: अमेरिका में रहने वाले खालिस्तानियों ने सैन फ्रांसिस्को में मौजूद भारतीय दूतावास में आग लगा दी. इस हमले के पीछे आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का हाथ बताया जा रहा है. पन्नू ने 30 जून को कहा था कि 8 जुलाई को भारतीय दूतावासों का घेराव करेंगे, इस एलान के अगले दिन कि 1 जुलाई को खालिस्तानियों ने Indian Embassy San Francisco में आग लगा दी.
Now Indian Embassy in San Francisco put to fire allegedly by Khalistani Seeks.
— Ritu #जिष्णु (@RituRathaur) July 4, 2023
Reportedly, they shared the videos in celebration on WA groups circulating this video
Last 9 yrs , both Khalistani and Islamist movement has witnessed unprecedented rise
Indian state failed to curb… pic.twitter.com/ajDM8Ka0kf
घटना शनिवार की बताई जा रही है, लेकिन अमेरिकी सरकार के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. खिलिस्तानियों द्वारा सैनफ्रांसिस्को भारतीय दूतावास में आग लगाने की घटना की जांच FBI ने शुरू कर दी है. बताया गया है कि इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची है. लेकिन अमरीका में 5 महीने के अंदर यह दूसरी घटना है. इससे पहले अमृतपाल सिंह को रिहा करने की मांग को लेकर समर्थकों ने भारतीय दूतावास को घेरा था.
निज्जर की मौत का बदला
खालिस्तानियों ने भारतीय दूतावास में आग लगाने के बाद एक वीडियो शेयर किया, वीडियो में लोग कह रहे हैं कि यह आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला है. बता दें कि कुछ दिन पहले कनाडा में रहने वाले आतंकी निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने NIA पर इस हत्या का आरोप लगाया था.
Is this true @CGISFO @AdityaRajKaul
— Priya (@priyaakulkarni2) July 3, 2023
Indian Embassy on fire?? https://t.co/kyC21ZZMRR
आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 8 जुलाई को अमेरका, कनाडा, इंग्लैंड और यूरोपियन देशों में मौजूद इंडियन एम्बेसी के बाहर प्रदर्शन करने का एलान किया है. इस रैली को पन्नू ने Kill Bharat नाम दिया है. इस रैली में भारत और तिरंगे का अपमान किया जाएगा