UK Indian Embassy में तिरंगे का अपमान करने वाले खालिस्तानी की ब्लड कैंसर से मौत! अमृतपाल सिंह का हैंडलर था
आतंकी अवतार सिंह खांडा की मौत: UK Indian Embassy से तिरंगे को फेंककर खालिस्तानी झंडा लगाने वाला आतंकी अवतार सिंह खांडा (Avtar Singh Khanda) मर गया. अवतार सिंह खांडा ने ही अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी के खिलाफ भारतीय दूतावास में लगे तिरंगे को फेंक दिया था. आतंकी अवतार सिंह खांडा लंदन में बैठकर Amritpal Singh का सोशल मीडिया हैंडलर का काम करता था और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) की लंदन यूनिट का हेड था.
#BREAKING: Khalistani terrorist Avtar Singh Khanda dies in London, UK because of blood cancer. He was Chief of Khalistan Liberation Force and involved in Anti-India terror activities including attacking Indian High Commission London earlier this year. Major setback to Pakistan. pic.twitter.com/ocxGhjRney
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 15, 2023
यूके भारतीय दूतावास में तिरंगे का अपमान करने वाला मर गया
खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) का आतंकी कुलवंत सिंह का बेटा आतंकी अवतार सिंह खांडा की मौत ब्लड कैंसर से हुई है. वह कई दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम के भरोसे सांसे ले रहा था. ब्लड कैंसर पहली स्टेज में ही था लेकिन जहर पूरे शरीर में फ़ैल चुका था.
UK में हो रहे खालिस्तानी मूवमेंट के पीछे आतंकी अवतार सिंह खांडा का हाथ था. इसी के उकसाने पर UK में रहने वाले कुछ सिख खालिस्तानी समर्थक बन गए. यह बम बनाने में माहिर था, और भारत से नफरत करता था. यह युवाओं को भारत के खिलाफ भड़कता था और इसके खालिस्तानी मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू से भी हाथ मिलाया था
जब पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही थी तब खांडा ने ही अपने स्लीपर सेल्स की मदद से उन 37 दिनों तक छिपाए रखने में मदद की थी.