केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने कहा- मुझे भी हिंदू कहें, भारत में जन्मा हर व्यक्ति हिंदू है!
Kerala Governor Arif Mohammed Statement On Hindu: केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद ने एक बार फिर से खुद को हिंदू कहा है, उन्होंने कहा कि- भारत में पैदा होने वाला हर व्यक्ति हिंदू ही है. वो तो अंग्रेजों ने यहां रहने वाले लोगों को तोड़ने के लिए धर्म धर्म के आधार पर बांट दिया था.
आरिफ मोहम्मद ने कहा- हिंदू कोई धार्मिक शब्द नहीं भौगोलिक शब्द है. जो भी भारत में पैदा हुआ, उसे हिंदू कहा जाना चाहिए। आपको मुझे भी हिंदू कहना चाहिए। अंग्रेजों ने लोगों को धर्म के आधार पर बांटा था.
भारत में पैदा होने वाला हर शख्स हिंदू है
शनिवार को तिरुवनंतपुरम में उत्तरी अमेरिका में बसे मलयाली हिंदुओं की ओर से आयोजित 'हिंदू सम्मेलन' का उद्घाटन करने पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने अपनी सभा में लोगों का दिल जीत लिया उन्होंने कहा-
सैयद अहमद खान ने एक बार कहा था कि मुझे नहीं लगता कि हिंदू एक धार्मिक शब्द है, यह एक भौगोलिक शब्द है। जो कोई भी भारत में पैदा हुआ है, भारत में पैदा हुआ अनाज खाता है.. यहां की नदियों का पानी पीता है, वह हिंदू कहलाने का हकदार है। मुझे भी हिंदू कहना चाहिए... अंग्रेजों के समय में हिंदू, मुस्लिम और सिख जैसी शब्दों का इस्तेमाल करना किया जाता था। क्योंकि उन्होंने लोगों को धर्मों के आधार पर बांट दिया था।
BBC Gujarat Riots Documentary को कहा साजिश
आरिफ मोहम्मद ने बीबीसी की गुजरात दंगे वाली डॉक्यूमेंट्री को भी साजिश कहा, उन्होंने कहा- जो लोग भारत को सौ टुकड़ों में देखना चाहते हैं, वे परेशान हैं, इसलिए वे इस तरह के नकारात्मक प्रचार कर रहे हैं। यह उन लोगों की साजिश है जो भारत को अंधकार में देखना चाहते हैं। ये लोग उस समय के हालातों पर डॉक्यूमेंट्री क्यों नहीं बनाते जब अंग्रेज भारत में आए थे?