राष्ट्रीय

KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 27 मार्च से आवेदन शुरू, फटाफट से जानें प्रक्रिया एवं महत्वपूर्ण तिथियां

Suyash Dubey | रीवा रियासत
25 March 2023 3:28 PM IST
Updated: 2023-03-25 09:58:53
KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 27 मार्च से आवेदन शुरू, फटाफट से जानें प्रक्रिया एवं महत्वपूर्ण तिथियां
x
Kendriya Vidyalaya Sangathan Admission 2023-24: देश के लाखो अभिभावकों के लिए जरूरी सूचना है।

Kendriya Vidyalaya Sangathan Admission 2023-24: देश के लाखो अभिभावकों के लिए जरूरी सूचना है। बता दें की देशभर के 1200 से ज्यादा केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalaya) में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो रही है। पहली कक्षा के लिए आनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल तक होगा।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) ने प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें की जो अभिभावक अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में वखिला दिलाना चाहते हैं, तो वे इस दौरान केवीएस की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। जानकारी के अनुसार इसको लेकर पहली सूची का प्रकाशन 20 अप्रैल, दूसरी सूची 28 अप्रैल और तीसरी सूची 4 मई को जारी की जाएगी।

इसके अलावा दूसरी कक्षा एवं इसके ऊपर की कक्षाओं (11वीं के अलावा) में प्रवेश रिक्तियों के आधार पर आफलाइन माध्यम से होंगे। तीन अप्रैल से 12 अप्रैल तक सीटें खाली रहने पर आवेदन किए जाएंगे। इसके लिए स्कूल से संपर्क कर सकते हैं। दाखिले से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभिभावकों को स्कूल से भी जानकारी लेनी होगी। बता दे की राजधानी भोपाल में पांच केंद्रीय विद्यालय हैं।

राजधानी के स्कूलों में 650 सीटें उपलब्ध

मैदामील स्थित केवी-1, शिवाजी नगर में केवी-2, केवी- 3 नर्मदापुरम रोड और केवी - 4 बंगरसिया और केवी-5 बैरागढ़ में स्थित है। सभी केवी में पहली कक्षा में करीब 650 सीटें उपलब्ध हैं।

आवेदन करने की प्रक्रिया

केवीएस की वेबसाइट पर क्लिक करें। होमपेज पर जाकर लॉग इन कोड जनरेट करें। आवेदन पत्र भरें। दस्तावेजों की सूची के साथ आवेदन सबमिशन कोड आएगा। आवेदन का प्रिंट आउट लें व प्रवेश के समय जमा करने के लिए दस्तावेज रखें।

Next Story