Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 लोगों की मौत हो गई
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश: मंगलवार को केदारनाथ रुद्रप्रयाग से 2 किलोमीटर दूर हेलीकॉप्टर क्रैश (Kedarnath Rudraprayag Helicopter crash ) हो गया है. हेलीकॉप्टर क्रैश होने के 2 पाइलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है. निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर ने पाठा से उड़ान भरी थी और गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर में श्रध्दालु बैठे हुए थे.
केदारनाथ में जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है वह निजी कंपनी आर्यन हेली (Aryan Haley) का था. यह उत्तरकाशी की एक एयर ट्रैवलिंग कंपनी है जो केदारनाथ में आने वाले पर्यटकों को टूर पैकेज देती है. हमेशा की तरह मंगलवार को भी श्रदालु हेलीकॉप्टर में बैठे मगर इससे पहले वह मंजिल तक पहुंच पाते, हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया.
केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुःखद है। इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें।
— Amit Shah (@AmitShah) October 18, 2022
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश का पूरा मामला
Kedarnath Helicopter Crash: आर्यन हेली कम्पनी का हेलीकाप्टर 5 श्रद्ध्लुओं को बिठाकर उन्हें किसी पहाड़ी में मौजूद मंदिर के दर्शन के लिए ले जा रहा था. तभी अचानक से मौसम में खराबी आ गई. हवाएं तेज़ होने से हेलीकॉप्टर का बेलेंस बिगड़ गया और वह सीधा एक पहाड़ से टकरा गया. विमान के टकराते ही इसमें सवार लोगों की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर में 2 पायलट और 5 यात्री बैठे थे.
हेलीकॉप्टर का मलबा पूरी पहाड़ी में बिखर गया और इंजन में आग लग गई. जिसे काबू पाने के लिए तुरंत रेस्क्यू टीम को भेजा गया.
उड्डयन मंत्री ने राज्य सरकार से सम्पर्क किया
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य सरकार से सम्पर्क किया और हादसे पर दुःख जताया। राज्य सरकार का कहना है कि हम घटना पर नज़र बनाए हुए हैं.
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश वीडियो
Kedarnath Helicopter Crash Video:
केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 लोगों के मृत्यु की ख़बर।
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) October 18, 2022
- केदारनाथ से फाटा आ रहे आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश।
- पायलट समेत 6 लोगों के मरने की खबर।
- मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश।
- गरुड़ चट्टी के पास हुआ क्रैश।
- पुलिस टीम और एसडीआरएफ टीम रवाना। pic.twitter.com/S9pQdIy97b