KCC New Rules 2022: देश के करोड़ो किसानो की बल्ले-बल्ले! Kisan Credit Card के बदले नियम, अब बिन गारंटी मिलेगा लोन
Kisan Credit Card
Kisan Credit Card Scheme New Rules 2022: सरकार ने किसानों को लाभ पहुचाने के लिए केसीसी (KCC) को रिव्यू किया है। दरअसल सरकार किसानों को केसीसी के माध्यम से लाभ पहुचाते हुए कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा मुहैया करा रही है। यही वजह है कि केसीसी को सरकार की वित्तमंत्री सीतारमण ने रिव्यू करने बैंको को दिशा-निर्देश दिए है।
बिना गांरटी मिलता है लोन
जानकारी के तहत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) से 1.60 लाख तक बिना किसी गांरटी के लोन मिल जाता है। वे जब चाहे तो उक्त धनराशि में से रूपये निकाल सकते और जमा भी कर सकते है, यानि की जितने रूपये खाते से निकालेगे उन्हे उतने ही रूपये का ब्याज देना पड़ता है।
आसानी से दिए जाए ऋण
वित्त मंत्री सीतारमण ने कुछ दिन पूर्व ही बैंको के सीईओं से लम्बी बातचीत करके किसानों को उन्नत सील बनाने के लिए केसीसी होल्डर किसानों को आसानी से लोन दिलाने की बात कही है। इस बैठक के सबंध में मछली एवं पशु पालन मंत्री पुरूषोत्तम रूपला ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड का रिव्यू किया जा रहा है, साथ ही उन्होने बताया कि संस्थागत ऋण किसानों को किस तरह से उपलब्ध कराया जाए। दरअसल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको की एग्रीकल्चर सेक्टर को बढ़ाने में बड़ा योगदान है। तो सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि किसानों को मदद पहुचा कर उनकी आर्थिक स्थित को बेहतर बनाया जा सकें।