कर्नाटक में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कैलाश खेर पर हमला!
Kailash Kher attacked during live concert in Karnataka: मशहूर सिंगर कैलाश खेर पर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हमला किया गया, Kailash Kher कर्नाटक में हंपी उत्स्व में लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे तभी दो अंजान शख्स ने उनपर हमला कर दिया। हालांकि इसके बाद पुलिस ने कैलाश खेर के साथ ऐसा करने वालों को अरेस्ट कर लिया।
कैलाश खेर पर हमला
ANI की रिपोर्ट्स की मानें तो कैलाश खेर पर ने हम्पी उत्सव 2023 (Hampi Festival 2023) की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान गाने गए रहे थे.। कैलाश खेर हिंदी भाषी हैं इसी लिए वह हिंदी गाने सुना रहे रहे थे. लेकिन कर्नाटक जैसे राज्य में रहने वाले लोगों को हिंदी भाषा और बोलने वाले दोनों ही अच्छे नहीं लगते इसी लिए कैलाश खेर पर हमला कर दिया गया.
Two people have been arrested for throwing bottles on Kailash Kher during #HampiUtsav2023. They were allegedly angry as the artist was not playing #Kannada songs. #Karnataka #Vijayanagar pic.twitter.com/rrj9xsY9bv
— Imran Khan (@KeypadGuerilla) January 30, 2023
कैलाश खेर ने एक भी गाना कन्नड़ में नहीं गाया इसी लिए कॉन्सर्ट में आए लोग नाराज हो गए. इसी दौरान वहां के दो लोकल लोगों प्रदीप और सुरह नाम नाम के शख्स ने सिंगर पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दी।
#Bottle thrown at singer #KailashKher while he was singing in a closing #ceremony of #HampiUtsav #Vijayanagar
— YegyaSenl YuIiya (@Ayagya_YuIlya) January 30, 2023
Two men were #angry at #Kher for not singing #Kannada songs,
🤡🤡🤡🤡🤡🤡🤡🤡🤡🤡🤡🤡 pic.twitter.com/2libLZBTVV
कैलाश खेर पर बोतलें फेंकी
कैलाश खेर ने हिंदी गाना गाया इसी लिए उनका अपमान करने के लिए दोनों आरोपियों ने उनपर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बोतलें फेंकी। हालांकि कैलाश खेर इसके बावजूद अपनी परफॉर्मेंस देते रहे और बाद में उनके साथ बदसलूकी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।