राष्ट्रीय

JNU Recruitment 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में निकली भर्ती, जान लें पद व योग्यता

Sanjay Patel
16 Nov 2022 2:29 PM IST
JNU Recruitment 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में निकली भर्ती, जान लें पद व योग्यता
x
JNU Recruitment 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली (जेएनयू) ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इसके लिए योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड पर आवेदन 5 दिसंबर तक किया जा सकता है।

JNU Recruitment 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली (जेएनयू) ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इसके लिए योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड पर आवेदन 5 दिसंबर तक किया जा सकता है। नोटिफिकेशन के अनुसार जेएनयू में प्रोफेसर के 62 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जेएनयू आवेदन के लिए योग्यता

JNU Recruitment Qualification: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में उम्मीदवारों को आवेदन के लिए जो योग्यताएं रखी गई हैं। उसमें अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमए, एमफिल, पीएचडी, पीएचडी या समकक्ष कोर्स पास होना आवश्यक है। उम्मीदवारों के पास टीचिंग का अनुभव भी अनिवार्य किया गया है। वहीं यूजीसी नेट में क्वालिफाई होना भी जरूरी किया गया है।

जेएनयू में रिक्त पदों के लिए आयु सीमा

JNU Recruitment Eligibility: जेएनयू में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 28 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित श्रेणियों को इस आयु सीमा में निर्धारित सीमा अनुसार छूट प्रदान की जाएगी। वहीं आवेदकों को आवेदन करते समय शुल्क का भी निर्धारण किया गया है। जिसमें सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 2 हजार रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए इस शुल्क में छूट लागू है।

जेएनयू के लिए कैसे करें अप्लाई

JNU Recruitment How to Apply: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 62 पदों में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थी 5 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। वहीं सलेक्शन के पश्चात जेएनयू द्वारा 1,44,200 रुपए से लेकर 2,18,200 रुपए प्रति माह तक प्रदान किया जाएगा।

Next Story