JEE MAIN SESSION 2 EXAM DATE: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा कब होगी? आ गई नई डेट
JEE MAIN SESSION 2 EXAM DATE: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा देने के इच्छुक उम्मीदवारों को एग्जाम की नई डेट्स आ गई है. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है. जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज मार्च के तीसरे हफ्ते किया जायेगा.
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 01 से 15 अप्रैल, 2024 के बीच होनी थी. लेकिन अब रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन परीक्षा 04 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2024 के बीच होगी.
जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा खत्म हो चुकी है. उसमें भाग लेने वाले स्टूडेंट्स फिलहाल जेईई मेन रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे हैं. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा शेड्यूल सीबीएसई बोर्ड 12वीं एग्जाम डेट के साथ क्लैश कर रहा था (CBSE 12th Exam 2024). तारीख बदलने के बाद भी डेट्स राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 के साथ क्लैश कर रही थीं. इसलिए जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम शेड्यूल को 2 बार बदलना पड़ा.
JEE Main Session 2 Registration
- जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा में शामिल होने से पहले चेक करें उसका पूरा शेड्यूल-
- जेईई मेन सेशन 2 रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 2 फरवरी 2024
- जेईई मेन सेशन 2 रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख – 2 मार्च 2024 (रात 11.50 तक)
- जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज होने की तारीख – मार्च महीने के तीसरे हफ्ते तक
- जेईई मेन सेशन 2 एडमिट कार्ड रिलीज होने की तारीख – परीक्षा से 3 दिन पहले
- जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा आयोजन की तारीख – 4 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024
- जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट जारी होने की तारीख – 25 अप्रैल 2024.