Jan Dhan Account Minimum Balance Update 2022: जनधन योजना में मिनिमम बैलेंस रखने को लेकर बड़ा अपडेट, फटाफट जाने
Jan Dhan Account
Jan Dhan Account Minimum Balance: मोदी सरकार की तरफ से जारी जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana) बड़े ही काम की योजना है. इसकी शुरुआत साल 2014 में की गई थी, जिससे गरीबों तक बैंकिंग सुविधाओं (Banking services) का फायदा पहुंचाया जाता है. ये योजना फायदेमंद तो है कि साथ हीस इस गरीबों को कई सुविधाओं का फायदा मिलता है.
कोई भी गरीब इस योजना के तहत अपना इसमें अकाउंट खुलवा सकता है. अब तक कुल मिलाकर 46.95 करोड़ लोग इस योजना के तहत अकाउंट खुलवा चुके हैं. अगर आप भी इस योजना में अकाउंट ओपन कराकर 1.30 लाख रुपए तक का फायदा लेना चाहते हैं, तो जल्द खुलवाएं.
बिना बैलेंस भी अकाउंट से निकाल सकते हैं 10,000 रुपये Jan Dhan Account Minimum Balance
जन-धन योजना के तहत आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं होने के बाद भी 10,000 रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिल जाएगी. ये सुविधा कम वक्त के लोन की तरह है. पहले ये रकम 5 हजार रुपये हुआ करती थी. सरकार ने अब इसको बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है. इस अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 साल है. ओवरड्राफ्ट सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपका जन-धन अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर केवल 2 हजार रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की मिलती है.
PM Jandhan Account
इस योजना के तहत अकाउंट होल्डर्स को 2 तरह के इंश्योरेंस की सुविधा प्राप्त होती है. इसमें पहला दुर्घटना बीमा यानी एक्सीडेंट इंश्योरेंस (accident insurance) है और दूसरा जनरल इंश्योरेंस (general insurance) है. अकाउंटहोल्डर्स को इसके जरिए 1,00,000 रुपए का दुर्घटना बीमा दिया जाता है. साथ में 30,000 रुपए का जनरल इंश्योरेंस दिया जाता है. इस तरह आपको पूरे 1.30 लाख रुपए का फायदा मिलता है. बता दें अगर किसी स्थिती में अकाउंटहोल्डर का एक्सीडेंट हो जाता है, तो उसे 30,000 रुपए दिए जाते हैं. अगर हादसे में अकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है, तो उसके परिजनों को एक लाख रुपए दिए जाते हैं.