राष्ट्रीय

जम्मू बस हादसा: अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही बस पुल से नीचे गिरी, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 57 घायल

जम्मू बस हादसा: अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही बस पुल से नीचे गिरी, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 57 घायल
x
Jammu Bus Accident: जम्मू के कटरा से करीब 15 किमी दूर झज्जर कोटली के पास अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही बस पुल से नीचे गिर गई

अमृतसर वैष्णो देवी बस हादसा: मंगलवार 30 मई को जम्मू में भीषण बस हादसा घटित हुआ। जम्मू के कटरा से 15 किमी दूर झज्जर कोटली के बाद मौजूद पुल से बस पलट गई. अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही बस में 75 यात्री सवार थे जिनमे 10 लोगों की मौत हो गई और 57 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. Jammu Bus Accident के बाद क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया.

जम्मू बस हादसा

दुर्घटनाग्रस्त हुई बस अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही थी. सभी यात्री बिहार और अमृतसर के रहने वाले थे. जैसे ही बस झज्जर कोटली के पास पहुंची वैसे ही ब्रेक फेल हो गया और बस कोटली पुल से नीचे गिर गई. CRPF के असिस्टेंट कमांडर ने बताया कि यात्री कटरा जाते वक़्त शायद रास्ता भूल गए होंगे और यहां पहुंच गए. बताया गया है कि बस में क्षमता से ज्यादा लोग बैठे थे. 50-55 सीटर बस में 75 लोग ठसाठस्स भरे हुए थे.

मरने वाले सभी एक ही परिवार के

जानकारी के मुताबिक कोटली पुल हादसे में मरने वाले सभी 10 लोग एक ही परिवार के थे. जो अमृतसर में फतेहगढ़ चूडिया रोड के निवासी थे. घर में बेटे के मुंडन कराने के लिए सभी अपने रिश्तेदारों को लेकर वैष्णो देवी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे.

बस कई फ़ीट नीचे जाकर गिरी और चपट गई. कई लोगों के शव बस में फंसे रह गए. जिन्हे निकालने के लिए बचाव दल को बड़ी मशक्क्त करनी पड़ी. क्रेन बुलवाकर बस को उठवाया गया क्योंकी बस के नीचे कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका थी

म्मू के डिप्टी कमिशनर अवनी लवासा ने बताया कि इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है और 57 लोग घायल हुए हैं जिनमे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अन्य लोगों को हल्की चोट आई है जिन्हे GMC हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.

Next Story