राष्ट्रीय

रूस में पकड़ा गया IS आतंकी भारत आकर नूपुर शर्मा को मारने वाला था! तुर्की में तीन महीने तक ट्रेनिंग ली थी

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
24 Aug 2022 3:00 PM IST
Updated: 2022-08-24 09:30:34
रूस में पकड़ा गया IS आतंकी भारत आकर नूपुर शर्मा को मारने वाला था! तुर्की में तीन महीने तक ट्रेनिंग ली थी
x
IS Terrorist Caught In Russia Nupur Sharma: रूस की सुरक्षा एजेंसी ने कुछ दिन पहले भारत में हमले के लिए तैयार किए गए ISIS आतंकी को अरेस्ट किया था

Russia IS Terrorist Nupur Sharma: रूस की सुरक्षा एजेंसी ने कुछ दिन पहले IS आतंकी को पकड़ा था. जिससे पूछताछ में मालूम हुआ था कि वह भारत में सत्ताधारी नेताओं को टारगेट बनाने के लिए रूस से इंडिया आने वाला था. लेकिन उससे पहले ही रूस की फैडरल सुरक्षा एजेंसी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब खुलासा हुआ है कि रूस से पकड़ा पकड़ा ISIS आतंकी के निशाने में नूपुर शर्मा थी.

बता दें कि रूस से पकड़े गए IS आतंकी का नाम अजामोव माशाहोन्त है जो 30 साल है. उसने अप्रैल में ISIS सरगना युसूफ तजिके के सामने इस्लाम की रहवाली करने की शपथ ली थी. इसके बाद तुर्की जाकर तीन महीने सुसाइड बॉम्बर बनने की ट्रेनिंग ली. ISIS सरगना के निर्देश पर वह रूस आया और रूस से भारत के लिए जाने वाला था. भारत आकर वह इस्लाम के फाउंडर पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा पर फिदायीन हमला करने वाला था. ताकी पैग़म्बर मोहम्मद के अपमान का बदला लिया जा सके.

भारत में उसे हथियार मिलते

रूसी सुरक्षा एजेंसी FSB के अनुसार आतंकी अजामोव माशाहोन्त ने बताया था कि जब वह भारत आता तो यहां IS से जुड़े लोग उसे जरूरी हथियार मुहैया कराते। इसके बाद वह किसी तरह नूपुर शर्मा के पास जाता और दोनों को विस्फोटक से उड़ा देता।

टेलीग्राम से ISIS के संपर्क में आया

FSB द्वारा पकड़ा गया ISIS आतंकी का मकसद भारत में नूपुर शर्मा के पास जाकर फिदायीन हमला करना था. उसे हथियार भारत में बैठे ISIS के गुर्गे मुहैया कराते। FSB ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आतंकी अजामोव माशाहोन्त उज्बेकिस्तान का रहने वाला है जो टेलीग्राम ऐप से ISIS से जुड़ा था. उसे पहले टेलीग्राम में ही कट्टरता का पाठ पढ़ाया गया और बाद में ISIS में शामिल होने के लिए तुर्की भेज दिया गया.

अब भारत सरकार इस जांच में जुट गई है कि उसे भारत आने के लिए वीसा कौन देने वाला था? उसे भारत में हथियार कौन उपलब्ध कराता और भारत में कितने ISIS के स्लीपर सेल हैं? इसके लिए भारत अपनी जांच एजेंसियों को रूस भेज सकता है

ISIS ने दी थी भारत को धमकी

नूपुर शर्मा विवाद के बाद तालिबान और ISIS ने भारत में आतंकी हमला करने की धमकी दी है। ISIS ने 50 पन्नों की चिट्ठी लिखकर भारत से पैगम्बर मोहम्मद के अपमान का बदला लेने की बात कही है.


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story