क्या कल भारत बंद है? आदिवासियों के मुंहबोले ठेकेदारों ने 'Bharat Band' ट्रेंड किया हुआ है
7 August Ko Bharat Band: सोशल मीडिया में 7 अगस्त को भारत बंद बुलाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि सोमवार को भारत बंद रहेगा। राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद की तरफ से भारत बंद का आवाह्न किया गया है. खुद को आदिवासियों का ठेकेदार मानाने वालों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर '7 अगस्त को भारत बंद' करने की बात कही है.
#कल_भारत_बंद_है pic.twitter.com/JzddDmcwip
— Dr.Anil Mane (@Anilkumarmane2) August 6, 2023
राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद कुछ मुद्दों को लेकर 7 अगस्त को भारत बंद करने की बात कह रहा है.
I support this trend#कल_भारत_बंद_है#कल_भारत_बंद_है pic.twitter.com/p6dLfwCYQo
— DILEEP Patel (@DileepP31235584) August 6, 2023
भारत बंद करने के पीछे 4 प्रमुख बिंदु बताए जा रहे हैं.
- यूनियन सिविल कोड के विरोध में
- वन शंसोधन विधेयक 2023 के विरोध में
- मणिपुर में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में
- आदिवासियों के खिलाफ संसद में बनाए जा रहे कानून के विरोध में
लेकिन ये लोग ये नहीं बता पा रहे हैं कि UCC से आदिवासियों का कौन सा हक़ छीन लिया जाएगा, वन शंसोधन विधेयक 2023 से इनको क्या तकलीफ है? मणिपुर में आदिवासियों पर अत्याचार कौन कर रहा है. वहां दो दोनों आदिवासी समुदाय के लोग ही लड़े-मरे जा रहे हैं. और आदिवासियों के खिलाफ संसद में कौन सा कानून बन रहा है?
इन मुद्दों को लेकर भारत बंद तो बुलाया जा रहा लेकिन इनसे क्या तकलीफ है ये नहीं बताई जा रही.
क्या 7 अगस्त को भारत बंद है
ये भारत बंद का आवाह्न सोशल मीडिया में लिया गया है. तो ऐसा बंद सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सिमित रहेगा। जहां तक है कि ऐसी कोई आधिकरिक घोषणा नहीं हुई है.
बढ़ चुके कदम पिछे हटने नहीं चाहिए
— Narendra Solanki (@Narendr47741283) August 6, 2023
मंजिल है सामने हार नहीं चाहिए#कल_भारत_बंद_है pic.twitter.com/EJt2pjqB2u