IPS Transfer 2022: जारी हुई List! 7 आईपीएस अफसरों का तबादला, बदले गए ADG, फटाफट देखे जारी हुआ आदेश
MP Morena SP Transfer 2023
UP IPS Transfer 2022: राज्य सरकार लगातार पुलिस के उच्च अधिकारियों के तबादलें कर रही है। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त बनाने एवं पुलिसिया को बेहतर करने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे बदलाव से आईपीएस अफसरों में चर्चा तेज है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार पुलिस विभाग में अभी और फेरबदल कर सकती है।
इन्हे दी गई जिम्मेदारी Transfer Of IPS Officers
राज्य सरकार ने मंगलवार की रात तबादला आदेश जारी कर दिया है। जिसमें 7 अपर पुलिस महानिदेशकों का तबादल किया गया है। जिसमें एडीजी पीयूष आंनद को जीआरपी से हटा कर उन्हे एडीजी प्रशासन बनाया गया है और डीजीपी मुख्यायल में तैनात किया गया है, जबकि सतीश गणेश को एडीजी जीआरपी बनाया गया है। वे वाराणसी के पुलिस आयुक्त पद से स्थानांतरित किए गए है।
इसी तरह एडीजी प्रशासन मीना अब एडीजी बरेली जोन होगें, जबकि बरेली में तैनात एडीजी राजकुमार अब एडीजी लाजिस्टिक्स होगें।
प्रयागराज एडीजी प्रेम प्रकाश को हटाया गया है और उन्हे डीजीपी कार्यालय भेजा गया है। नोएडा से हटाए गए एडीजी आलोक सिंह को एडीजी कानपुर जोन बनाया गया है, जबकि कानपुर में तैनात भानू भाष्कर को प्रयागराज जोन की कमान दी गई है।