IPL 2020 : Dream11 होगी आईपीएल की Sponsor, 222 करोड़ में Rights हासिल किए
IPL 2020: BCCI ने मंगलवार को IPL को Sponsor करने वाली कंपनी का ऐलान कर दिया है. Fantasy Cricket Platform Dream11 ने IPL की Sponsorship हासिल कर ली है. Dream11 ने IPL के अधिकार (Rights) 222 करोड़ में हासिल किए हैं.
Dream11 Vivo की जगह इस सत्र में IPL की मुख्य प्रायोजक होगी. IPL Governing Council के Chairman ब्रजेश पटेल के अनुसार Dream11 ने 222 करोड़ में IPL का प्रयोजन हासिल किया है.
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस वर्ष IPL 2020 का आयोजन भारत में नहीं हो पाया. न ही IPL के केलिन्डर के अनुसार इसका आयोजन हुआ है. इस वर्ष संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक IPL का आयोजन किया गया है.
बता दें भारत और चीन के बीच हुई सैन्य झड़प की वजह से IPL से चीनी मोबाइल कंपनी Vivo की स्पोंसरशिप ख़त्म करने की मांग भारतीयों द्वारा लगातार की जा रही थी. इसके पहले ही Vivo ने IPL की स्पोंसरशिप से हाँथ पीछे खींच लिए थे.
Fantasy Cricket Platform Dream11 के साथ Unecademy और Byju's IPL को Sponsor करने की दौड़ में शामिल थी. Dream11 ने दोनों को पछाड़ते हुए 222 करोड में इसका प्रयोजन हासिल कर लिया है.
साथ ही इस बार IPL के आठों फ्रेंचाइजियों को भी बड़ा झटका लगने वाला है. हर साल उन्हें 440 करोड़ रुपए में से हिस्सा मिलता था, इस बार उन्हें लगभग आधी राशि (222 करोड़) में से हिस्सा मिलेगा.
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram