Indian Railways Time Table: यात्रीगण कृपया ध्यान दें , 28 ट्रेनों का टाइम टेबल बदल गया है
TRAIN
भारतीय रेवले अपनी 28 ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव करने जा रहा है। आगामी 1 अक्टूबर से नया टाइम टेबल इन ट्रेनों में लागू हो जाएगा। बीते कई दिनों से ट्रेन रूट सुधरने और टाइम मेनेजमेंट के लिए रेल गाड़ियों के डिपार्चर टाइम में परिवर्तन करने की बात चल रही थी, अगर आप अक्टूबर के महीने में कहीं ट्रेन के ज़रिये यात्रा करने वाले हैं तो ये जानकारी आपके लिए ज़रूरी है.
वैसे तो रेल विभाग हर साल अक्टूबर महीने की शुरुआत में ही अपना टाइम टेबल बदल देता हैं, हालाँकि पिछले कोरोना महामारी के चलते कई महीनों तक ट्रेने चली ही नहीं तो टाइम टेबल भी नहीं बदला गया। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह ने बताया की 1 अक्टूबर से 28 ट्रेनों के समय में परिवर्तन हो रहा है, जो रेल में सफर करने वालों को पहले से ही जान लेना चाहिए।
इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
05013 जैसलमेर-काठगोदाम तक चलते वाली स्पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 04.55 बजे है जो 1 अक्टूबर के बाद 05.05 बजे पहुंचेगी.
03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 09.00 बजे की जगह अब 09.25 बजे पहुंचेगी.
02040 नई दिल्ली-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 11.40 की बदले 11.55 बजे पहुंचेगी.
04690 जम्मूतवी-काठगोदाम को जाने वाली स्पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 13.35 बजे बदले 13.45 बजे पहुंचेगी.
04667 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर 14.40 बजे की जगह १ अक्टूबर से 14.55 बजे पहुंचेगी.
02091 देहरादून-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 23.35 बजे की जगह 23.45 बजे पहुंचेगी.
04126 देहरादून-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 07.15 बजे के जगह 07.20 बजे पहुंचेगी.
04616 अमृतसर-लालकुआं स्पेशल ट्रेन लालकुआं स्टेशन पर वर्तमान समय 20.30 बजे के बदले 21.05 बजे पहुंचेगी.
05060 आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआं स्पेशल ट्रेन लालकुआं स्टेशन पर वर्तमान समय 20.30 बजे के स्थान पर21.05 बजे पहुंचेगी.
02353 हावड़ा-लालकुआं स्पेशल ट्रेन लालकुआं स्टेशन पर 06.55 बजे के स्थान पर नए समय 07.00 बजे पहुंचेगी.
05044 काठगोदाम-लखनऊ जं.स्पेशल ट्रेन काठगोदाम से वर्तमान समय 11.45 बजे है जो अब नए समय 11.15 बजे प्रस्थान करेगी।
हल्द्वानी से वर्तमान समय 12.02 के स्थान पर संशोधित समय 11.45 बजेट्रैन रवाना होगी और लालकुआं से वर्तमान समय 12.40 बजे के स्थान पर 12.30 बजे छूटेगी.
05036 काठगोदाम-दिल्ली स्पेशल ट्रेन काठगोदाम से 09.05 बजे के स्थान पर 08.45 बजे प्रस्थान करेगी वहीँ रेलगाड़ी हल्द्वानी से 09.22 के स्थान पर 09.07 बजे छूटेगी और लालकुआं से वर्तमान समय 09.59 बजे के स्थान पर 09.45 बजे छूटेगी.
02039 काठगोदाम-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन काठगोदाम से 15.30 बजे के स्थान पर 15.10 बजे प्रस्थान करेगी. हल्द्वानी से 15.47 के स्थान पर 15.29 बजे छूटेगी और लालकुआं से वर्तमान समय 16.19 बजे के स्थान पर संशोधित समय 16.04 बजे छूटेगी और रूद्रपुर सिटी से वर्तमान समय 16.44 बजे के स्थान पर संशोधित समय 16.48 बजे निकलेगी
05314 रामनगर-जैसलमेर स्पेशल ट्रेन रामनगर से 22.20 बजे के जगह संशोधित समय 22.15 बजे प्रस्थान करेगी. काशीपुर से वर्तमान समय 22.55 बजे के स्थान पर संशोधित समय 22.50 बजे छूटेगी.
05356 रामनगर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन रामनगर से वर्तमान समय 10.10 बजे के की जगह समय 10.00 बजे प्रस्थान करेगी. काशीपुर से वर्तमान समय 10.38 बजे के बदले संशोधित समय 10.35 बजे छूटेगी.
05059 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन लालकुआं से 04.30 बजे के स्थान पर 04.25 बजे प्रस्थान करेगी.
05028 गोरखपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 07.25 बजे के स्थान पर 07.20 बजे प्रस्थान करेगी.
05048 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 11.30 बजे के स्थान पर 11.25 बजे प्रस्थान करेगी.
02108 लखनऊ जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन लखनऊ जं. से 22.45 बजे के स्थान पर 22.40 बजे प्रस्थान करेगी.
05307 लखनऊ जं.-रायपुर स्पेशल ट्रेन लखनऊ जं. से 22.45 बजे के स्थान पर .40 बजे प्रस्थान करेगी.
09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 11.10 बजे के स्थान पर 11.05 बजे छूटेगी.
04060 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से वर्तमान समय 11.10 बजे के स्थान पर 11.05 बजे करेगी.
09076 रामनगर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन रामनगर से वर्तमान समय 16.35 बजे के स्थान पर संशोधित समय 16.30 बजे प्रस्थान करेगी.
05022 गोरखपुर-शालीमार स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 13.50 बजे के स्थान पर संशोधित समय 13.40 बजे प्रस्थान करेगी.
05331 काठगोदाम-मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन काठगोदाम से 08.15 बजे के स्थान पर 07.25 बजे प्रस्थान करेगी.
05333 रामनगर-मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन रामनगर से 07.20 बजे के स्थान पर 07.15 बजे प्रस्थान करेगी.
05034 बढ़नी-गोररखपुर स्पेशल ट्रेन बढ़नी से 15.20 बजे के स्थान पर 15.00 बजे प्रस्थान करेगी.
04689 काठगोदाम-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन काठगोदाम से 18.20 बजे के स्थान पर संशोधित समय 18.15 बजे पहुंचेगी . हल्द्वानी से वर्तमान समय 18.37 के स्थान पर संशोधित समय 18.35 बजे रवाना होगी . लालकुआं से वर्तमान समय 19.15 बजे के स्थान पर संशोधित समय 19.10 बजे रवाना होगी और रूद्रपुर सिटी से 19.45 बजे के स्थान पर १ अक्टूबर से लागू हो रहे नए समय 19.42 बजे छूटेगी. बिलासपुर रोड से वर्तमान समय 20.01 बजे के स्थान पर संशोधित समय 19.58 बजे छूटेगी.
NOTE : इन सभी ट्रेनों का नया टाइम टेबल 1 अक्टूबर से लागू होने जा रहा रहा है, 30 सितम्बर तक यह रेलगाड़ियां अपने पुराने समय के अनुसार ही चलेगीं।
टाइम टेबल भी होगा अब डिजिटल
अबतक तो रेलवे स्टेशन के बुक स्टालों पर ट्रेनों का टाइम टेबल मिल जाता था , जो अब नहीं मिलेगा बल्कि अब नया टाइम टेबल डिजिटल एट ए ग्लास ( Digital At A Glass )पर दिखेगा। रेल यात्रिओं को इसी के माध्यम से ट्रेनों के आने जाने का टाइम पता चल सकेगा। रेलवे ने डिजिटल एट ए ग्लास की ज़िम्मेदारी आईआरसीटीसी ( IRCTC ) को दी है।