राष्ट्रीय

Indian Railways Cancelled Trains List: कोहरे का ट्रेनों पर पड़ा असर, एमपी, यूपी, छत्तीसगढ़, दिल्ली समेत देश भर की 200 से अधिक ट्रेनें रहेंगी रद्द

Indian Railways News
x

Indian Railways

Indian Railways Cancelled Trains List 2022: ठण्ड व कोहरे ने लोगों की दिनचर्या को जहां प्रभावित किया तो वहीं इसका असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ने लगा है।

Indian Railways Cancelled Trains List 2022: ठण्ड व कोहरे ने लोगों की दिनचर्या को जहां प्रभावित किया तो वहीं इसका असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ने लगा है। देश भर से चलने वाली 200 से अधिक ट्रेनें आज रेलवे विभाग ने निरस्त कर दी हैं। इसलिए यदि आज आप भी ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो आपको यह जान लेना बेहद जरूरी है कि कहीं आप भी जिस ट्रेन में यात्रा करने वाले हैं वह भी तो नहीं निरस्त कर दी गई है। ऐसे में घर से निकलने से पहले आपको ट्रेन का स्टेट्स चेक करना आवश्यक है।

5 दिसंबर को 241 ट्रेनें निरस्त

कोहरे और धुंध का असर ट्रेनों पर साफ दिखाई देने लगा है। जिसके चलते ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। रेलवे ने 5 दिसम्बर को देश भर में संचालित होने वाली विभिन्न 241 रेलगाड़ियों को निरस्त किया है। रद्द हुई इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियां शामिल हैं। यदि आपने आईआरसीटीसी की साइट या रेलवे काउंटर से टिकट खरीदी है तो आपको किराया वापस मिल जाएगा। रेलगाड़ियों के निरस्त होने पर रेलवे ने यात्रियों की असुविधा के लिए खेद भी जताया है।

आज ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेलवे द्वारा 5 दिसम्बर को जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है उनमें 01605 पठानकोट-ज्वालामुखी रोड एक्सप्रेस, 01606 ज्वालामुखी रोड-पठानकोट एक्सप्रेस, 01607 पठानकोट-जोगिंदर नगर, 01608 बैजनाथपापरोला-पठानकोट, 01609 पठानकोट-बैजनाथपापरोला, 01610 बैजनाथपापरोला-पठानकोट, 01623 देल्ही-शामली एक्सप्रेस, 01811 ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई, 01812 वीरांगना लक्ष्मीबाई-ललितपुर, 01819 बीना-ललितपुर, 01820 ललितपुर-बीना, 01885 बीना-दमोह, 01886 दमोह-बीना, 02131 पुणे-जबलपुर, 02563 बरौनी-न्यू देल्ही, 02564 न्यू देल्ही-बरौनी, 03055 कटवा-अहमदपुर, 03056 अहमदपुर-कटवा, 03086 नलहाटी-अजीमगंज, 03296 पाटलीपुत्र-बरौली, 03341 बाराकााना-देहरी ऑन सोन, 03342 देहरी ऑन सोन-बाराकाना, 03359 बाराकाना-वाराणसी, 03360 वाराणसी-बाराकाना, 03380 पटना-बरौली, 03591 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल, 03592 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी, 04041 देल्ही सराई रोहिल्ला-फारुखनगर, 04042 फारुखनगर-देल्ही सराई रोहिल्ला, 04263 वाराणसी-सुलतानपुर, 04264 सुलतानपुर-वाराणसी, 04267 वाराणसी-प्रतापगढ़, 04268 प्रतापगढ़-वाराणसी, 04283 देल्ही-रीवारी, 04286 रीवारी-देल्ही, 04303 बरेली-देल्ही, 04304 देल्ही-बरेली, 04383 प्रयागराज संगम-जौनपुर, 04384 जौनपुर-प्रयागराज संगम, 04424 जिंद-देल्ही, 04433 देल्ही-रीवारी, 04434 रीवा-देल्ही, 04435 रीवारी-मेरठ, 04504 लुधियाना-अंबाला कैंट, 04579 अंबाला कैंट-लुधियाना।

04601 पठानकोट-जोगिंदर नगर, 04602 जोगिंदर नगर-पठानकोट, 04647 पठानकोट-बैजनाथपापरोला, 04648 बैजनाथपापरोल-पठानकोट, 04988 देल्ही-रीवारी, 04999 देल्ही-शिमला, 05035 सीवान-गोरखपुर, 05036 नैकहा जंगल-सीवान, 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज, 05091 गोदान-सीतापुर, 05092 सीतापुर-गोंडा, 05093 गोरखपुर-गोंडा, 05094 गोंडा-गोरखपुर, 05155 छपरा-गोरखपुर, 05156 गोरखपुर-छपरा, 05366 रामनगर-मोरादाबाद, 05425 गोरखपुर-अयोध्या, 05426 अयोध्या-गोरखपुर, 05459 सीतापुर-शाहजहांपुर, 05470 नौतनवा-नैकहा जंगल, 05471 नैकहा जंगल-नौतनवा, 05502 समस्तीपुर-बरौनी, 05517 दरभंगा-हरनगर।

05518 हरनगर-दरभंगा, 05591 दरभंगा-हरनगर, 05592 हरनगर-दरभंगा, 06429 कोचवेली-नगरकोल, 06430 नगरकोल-कोचवेली, 06772 कोल्लम-कन्याकुमारी, 06773 कन्याकुमारी-कोल्लम, 06802 कोयम्बटूर-सेलम, 06803 सेलम-कोयम्बटूर, 06923 वेकरा-डेराबाबा नानक, 06924 जैजोन दोयाबा-पगवारा, 06980 पगवारा-जैजोन दोयाबा, 07795 सिकंदराबाद-मनोहराबाद, 07906 डिब्रूगढ़ टाउन-लेडो, 07907 लेडो-डिब्रूगढ़ टाउन, 09078 भुसावल-नंदूरबार, 09108 एकता नगर-प्रतापनगर, 09109 प्रताप नगर-एकता नगर, 09110 एकता नगर-प्रताप नगर, 09113 प्रताप नगर-एकता नगर, 10101 रत्नगिरी-मड़गांव, 10102 मड़गांव-रत्नागिरी, 11026 पुने-भुसावल, 11039 कोल्हापुर-गोंदिया, 11040 गोंदिया-कोल्हापुर, 11113 देवलली-भुसावल, 11114 भुसावल-देवलली, 11120 भुसावल-इगतपुरी, 11123 ग्वालियर-बरौनी, 11127 भुसावल-कटनी, 11128 कटनी-भुसावल, 12113 पुणे-नागपुर, 12136 नागपुर-पुणे, 12140 नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस।

12171 लोकमान्य तिलक-हरिद्वार, 12241 चंडीगढ़-अमृतसर, 12242 अमृतसर-चंडीगढ़, 12358 अमृत नगर-कोलकाता, 12369 हावड़ा-देहरादून, 12370 देहरादून-हावड़ा, 12397 गया-न्यू देल्ही, 12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ, 12530 लखनऊ-पाटलीपुत्र, 12537 मुजफ्फरनगर-बनारस, 12538 बनारस-मुजफ्फरनगर, 12572 आनदंविहार-गोरखपुर, 12595 गोरखपुर-आनंद विहार, 12873 हटिया-आनंद विहार, 13021 हावड़ा-रक्सौल, 13205 सहर्ष-पाटलीपुत्र, 13309 चोपन-प्रयागराज, 13310 प्रयागराज-चोपन, 13345 वाराणसी-सिंगरौली, 13346 सिंगरौली-वाराणसी, 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार, 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी, 14022 जयपुर-देल्ही, 14029 श्रीगंगानगर-देल्ही, 14030 मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर, 14085 तिलक ब्रिज-सिरसा, 14213 वाराणसी-बहरैच, 14214 बहरैच-वाराणसी, 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़, 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज संगम, 14230 योग नगरी ऋषिकेश- पेयागराज संगम, 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती।

14232 बस्ती-प्रयागराज संगम, 14235 वाराणसी-बरेली, 14236 बरेली-वाराणसी, 14265 बनारस-देहरादून, 14266 देहरादून-बनारस, 14303 देल्ही-हरिद्वार, 14307 प्रयागराज संगम-बरेली, 14308 बरेली-प्रयागराज संगम, 14315 बरेली-न्यू देल्ही, 14323 न्यू देल्ही-रोहतक, 14324 रोहतक-न्यू देल्ही, 14505 अमृतसगर-नंगलदाम, 14506 नंगलदाम-अमृतसर, 14523 बरौली-अंबाला कैंट, 14617 बनमंखी-अमृतसर, 14618 अमृतसर-बनमंखी, 14673 जयनगर-अमृतसर, 15026 आनंद विहार-मऊ, 15081 नैकहा जंगल-गोमती नगर, 15082 गोमती नगर-नैकहा जंगल, 15083 फर्रुखाबाद-छपरा, 15127 बनारस-न्यू देल्ही, 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी, 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर, 15159 छपरा-दुर्ग, 15203 बरौनी-लखनऊ, 15204 लखनऊ-बरौनी, 15231 बरौनी-गोंदिया, 15232 गोंदिया-बरौली, 15280 आनंद विहार-सहर्ष जंक्शन, 15554 जयनगर-भागलपुर।

15620 कामाख्या-गया, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, 17227 दरोनाचेल्लम-गुंतूर, 17228 गंुतूर-दरोनचेल्लम, 18103 टाटानगर-अमृतसर, 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट, 19006 भुसावल-सूरत, 19008 भुसावल-सूरत, 20926 अमरावती-सूरत, 20948 एकता नगर-अहमदाबाद, 20949 अहमदाबाद-एकता नगर, 22138 अहमदाबाद-नागपुर, 22421 देल्ही सरई रोहिल्ला-जोधपुर, 22422 जोधपुर-देल्ही सरई रोहिल्ला, 22441 चित्रकूट-कानपुर सेंट्रल, 22442 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट, 22938 रीवा-राजकोट, 31411 सियालदह-नैहाटी, 31414 नैहाटी-सियालदह, 31423 सियालदह-नैहाटी, 31432 नैहाटी-सियालदह, 31711 नैहाटी-रानाघाट, 31712 रानाघाट-नैहाटी, 32411 सियालदह-बरुईपारा, 32412 बरुईपारा-सियालदह, 32413 सियालदह-बरुईपारा, 32414 बरुईपारा-सियालदह, 34352 सोनपुर-कनिंग, 34412 सियालदह-सोनापुर, 34513 कनिंग-सियालदह, 34712 सियालदह-लक्ष्मीकांतपुर, 34721 लक्ष्मीकांतपुर-सियालदह, 34812 सियालदह-डायमंड हार्बर, 34817 डायमंड हार्बर-सियालदह, 34913 नमखाना-लक्ष्मीकांतपुर, 34916 लक्ष्मीकांतपुर-नमखाना, 36011 हावड़ा-बरुईपारा, 36012 बरुईपारा-हावड़ा, 36031 हावड़ा-चंदनपुर, 36032 चंदनपुर-हावड़ा, 36033 हावड़ा-चंदनपुर, 36034 चंदनपुर-हावड़ा, 36035 हावड़ा-चंदनपुर।

36036 चंदनपुर-हावड़ा, 36037 हावड़ा-चंदनपुर, 36038 चंदनपुर-हावड़ा, 36071 हावड़ा-गुराप, 36072 गुरपा-हावड़ा, 36081 हावड़ा-मसाग्राम, 36082 मसाग्राम-हावड़ा, 36085 हावड़ा-मसाग्राम, 36086 मसाग्राम-हावड़ा, 36087 मसाग्राम-हावड़ा, 36827 हावड़ा-वधर्ममान, 36829 हावड़ा-वर्धमान, 36840 वर्धमान-हावड़ा, 36844 वर्धमान-हावड़ा, 36844 वर्धमान-हावड़ा, 37305 हावड़ा-सिंगूर, 37306 सिंगूर-हावड़ा, 37307 हावड़ा-हरिपाल, 37308 हरिपाल-हावड़ा, 37319 हावड़ा-तारकेश्वर, 37327 हावड़ा-तारकेश्वर, 37330 तारकेश्वर-हावड़ा, 37338 तारकेश्वर-हावड़ा, 37338 तारकेश्वर-हावड़ा, 37343 हावड़ा-तारकेश्वर, 37348 तारकेश्वर-हावड़ा, 37411 सेवड़ाफुली-तारकेश्वर, 37412 तारकेश्वर-सेवड़ाफुली, 37415 सेवड़ाफुली-तारकेश्वर, 37416 तारकेश्वर-सेवड़ाफुली, 52539 न्यू जलपाईनगर-दार्जिलिंग शामिल हैं।

Next Story