Indian Railways Cancelled Trains List: तूफान 'बिपरजॉय' का असर, कई एक्सप्रेस ट्रेन हुई रद्द, फटाफट से करें चेक
देश के नागरिको के लिए बड़ी खबर। अरब सागर में 'बिपरजॉय' चक्रवात तुफान को देखते हुए संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस रेलसेवा को रद्द किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी "बिपरजॉय" चक्रवात तुफान को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 19270, मुजफ्फरपुर-पोरबुदर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 18.06.23 को रद्द रहेगी।
इसी के साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के मदार- पालनपुर रेलखण्ड पर मावल- - श्रीहमीरगढ़ स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 808 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से )
1. गाडी संख्या 14821, जोधपुर - साबरमती रेलसेवा दिनांक 20.06.23 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14822, साबरमती - जोधपुर रेलसेवा दिनांक 21.06.23 को रद्द रहेगी।
रीशड्यूल रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 11089, भगत की कोठी-पुणे रेलसेवा जो दिनांक 20.06.23 को भगत की कोठी स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं
गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर - साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 18.06.23 एवं 21.06.23 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह मावल स्टेशन पर 52 मिनट रेगुलेट रहेगी ।