Indian Railways: दोहरीकरण कार्य के चलते पश्चिम रेलवे की 10 ट्रैनें रद्द तो कईयों का बदला रूट
जानकारी के अनुसार पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा अहमदाबाद मंडल (Ahmedabad Circle) के सामाख्याली पालनुपर रेलखण्डों (Samakhali Palanpur Railway Sections) के मध्य दोहरीकरण कार्य (doubling work) के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे (North Wester Railways) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी : रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 02483, जोधपुर- गांधीधाम स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 02484, गांधीधाम-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.09.21 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04803, भगत की कोठी-साबरमती स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 व 28.0021को रदद रहेगी।
4. गाडी संख्या 04804, साबरमती-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.0921 व 28.09.21को रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 04819, भगत की कोठी साबरमती स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.0021 व 28.09.21 को रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 04820, साबरमती-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.09.21 व 29.09.21को रद रहेगी।
7. गाडी संख्या 04893, जोधपुर-पालनपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.0921 व 28.09.21 को रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 04894, पालनपुर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.0921 4 29.09.21 को रद रहेगी।
9. गाड़ी संख्या 04841. जोधपुर-भीलडी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.0021 व 28.09.21 को रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 04842, मीलडी-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.0921 व 28.09.21 को रद रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवायें
1. गाड़ी संख्या 04893, जोधपुर-पालनपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.09.21 से 26.09.21 (03 ट्रिप) तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी यह रेलसेवा भीलडी स्टेशन तक ही संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा भीलडी-पालनुपर स्टेशनों के मध्य आशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04894, पालनपुर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.09.21 से 27.09.21 (03 ट्रिप) तक पालनपुर के स्थान पर भीलडी स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात यह रेलसेवा पालनपुर-भीलडी स्टेशनों के मध्य आशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 04820 साबरमती भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 27.09.21 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पालनपुर- मारवाड़ जंतूनी होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 04321, बरेली-भुज रेलसेवा जो दिनांक 26.09.21 व 27.09.21 को बरेली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-महेसाना-विरमगाम -प्रांगधा-सामाख्याली होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 04322. भुज-बरेली रेलसेवा जो दिनांक 25.0821 व 27.09.21 को भुज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया सामाख्याली प्राधा-विरमगाम -महेसाना-पालनपुर होकर संचालित होगी।