अब अस्थि विसर्जन, श्राद्ध भी ऑनलाइन: घर बैठे गया, प्रयागराज, हरिद्वार और काशी में कर सकेंगे अस्थि विसर्जन और पितरों के श्राद्ध, होगा लाइव दर्शन
डाक विभाग ने ओम दिव्य दर्शन सेवा संस्थान से मिलकर स्पीड पोस्ट की शुरूआत की है
इंदौर। घर में बैठ कर परिजन कम खर्च में देश के प्रमुख स्थल गया, प्रयागराज, हरिद्वार और काशी में अस्थियों का विसर्जन और पितरों के श्राद्ध कर सकेगे। साथ ही इसका वे लाइव दर्शन भी कर सकेगें। इसके लिये उन्हे 41 से लेकर 150 रुपए तक का खर्च उठाना पड़ेगा। डाक विभाग ने इसके लिए स्पीड पोस्ट की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा कोरोना की वजह से शुरू की गई है।
इंदौर जीपीओ के सीनियर पोस्ट मास्टर श्रीनिवास जोशी ने बताया कि ओम दिव्य दर्शन सेवा संस्थान के माध्यम से हरिद्वार, गया, प्रयागराज और काशी में अस्थियों के विजर्सन के लिए स्पीड पोस्ट की सुविधा शुरू की गई है। यह देश भर में सभी पोस्ट ऑफिस पर संचालित की जा रही है।
ऐसे हुई शुरूआत
पोस्ट मास्टर जोशी ने मीडिया को बताया कि कोरोना काल में वाहनों की समस्या आने के साथ ही सार्वजनिक और धार्मिक स्थल पर रोक लगी है। तो वही लोगो के समय और रुपए की बचत हो सकें, इसे देखते हुये स्पीड सेवा शुरू किया गया, ताकि लोग इस सुविधा से अपने परिजनों की अस्थियां भेज सकें।
वजन के हिसाब से भुगतान
डाक विभाग की इस स्पीड पोस्ट से परिजन को 50 से 100 ग्राम की अस्थियों के लिए 41 रुपए और आधा किलो तक 150 रुपए तक शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
लाइव देख सकेगे परिजन
बताया जा रहा है कि हरिद्वार, प्रयागराज, गया और काशी अस्थियां पहुंचने पर संस्थान के लोग परिवार के नंबर पर सम्पर्क करेंगे तथा संस्था वेबकास्ट के माध्यम से विसर्जन और श्राद्ध कर्म होते हुए परिवार को दिखाएगे। इसके बाद संस्थान द्वारा घर के पते पर गंगा जल भी भेजा जाएगा।