राष्ट्रीय

Indian Railways Passengers Train Ticket Big News: रेल यात्रियों के लिए आया लेटेस्ट अपडेट, पैसेंजर टिकट किराए में 50% की कटौती

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
27 Feb 2024 10:11 PM IST
Updated: 2024-02-27 16:41:34
Indian Railways Passengers Train Ticket Big News: रेल यात्रियों के लिए आया लेटेस्ट अपडेट, पैसेंजर टिकट किराए में 50% की कटौती
x
Indian Railways Passengers Train Ticket Big News: लोकसभा चुनाव को अब बेहद कम समय बचा है. ऐसे में केंद्र सरकार हर तरफ से जनता के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते है.

Indian Railways Passengers Train Ticket Big News: लोकसभा चुनाव को अब बेहद कम समय बचा है. ऐसे में केंद्र सरकार हर तरफ से जनता के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते है. लोकसभा चुनाव से पहले रेल यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आ गया है.

रेलवे (Indian Railway) ने एक बार फिर पैसेंजर्स को राहत देते हुए रेल किराए (Train Fare) को कोविड से पहले वाले स्तर पर लाने का फैसला किया है. यात्रियों की इस स्कीम की पहले से तलाश थी.

रेल यात्रियों को राहत देते हुए भारतीय रेलवे ने पैसेंजर्स ट्रेन के किराए में 50 फीसदी तक की कटौती करने का फैसला किया. इसका सबसे ज्यादा फायदा पैसेंजर ट्रेनों में रोज सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा.

रेलवे ने टिकट की कीमत को कोरोना के पहले स्तर पर वापस लाने का फैसला किया है. भारतीय रेलवे ने कोविड के समय पर ट्रेन टिकटों के किराए में बढ़ोतरी कर दिया था, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. कीमतों में की गई बढ़ोतरी को अब वापस घटाने का फैसला किया गया है. भारतीय रेल के इस फैसले से ट्रेन किराए लगभग आधा घट जाएगा.

यात्रियों को राहत देते हुए 27 फरवरी को रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों पर वापस से सेकेंड क्लास का किराया लागू कर दिया है. रेलवे ने सभी मेनू ट्रेनों और जीरों से शुरू होने वाली ट्रेन नंबर की ट्रेनों के किराए में लगभग 50% की कटौती की है. रेलवे ने अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम ऐप में भी किराए को लेकर नए बंदलाव को संशोधित कर दिया है.

Next Story