India missile Attack On Pakistan: भारत ने पाकिस्तान में दागी मिसाइल, 124km अंदर जाकर गिरी, युद्द की आशंका!
India fired missile in Pakistan: भारत की सुपर सोनिक मिसाइल पाकिस्तान में 124 किलोमीटर अंदर जाकर पाक के मियां चिन्नू इलाके में गिरी, सिर्फ तीन मिनट के भीतर यह मिसाइल पाकिस्तान की सरहद को पार करते हुए 124 किलोमीटर दूर जाकर गिरी, पाकिस्तान सेना और सरकार को यह लगने लगा कि भारत ने अचानक से पाकिस्तान में मिसाइल हमला कर दिया है,
डिफेंस मिनिस्ट्री ने शुक्रवार शाम को अपने जारी बयान में कहा कि यह घटना एक एक्सीडेंट है, 9 मार्च को रुटीन मेंटेंनेस के दौरान टेक्निकल कारणों के चलते यह घटना हुई है, भारत ने पाकिस्तान में कोई हमला नहीं किया और ना ही पाकिस्तान को इस मिसाइल से किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि हुई. क्योंकि उसमे हथियार नहीं थे.
सरकार ने जाँच बैठा दी
इस घटना के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने कोर्ट ऑफ़ इंक्वायरी की जाँच बैठा दी है. भारत सरकार ने इस घटना पर दुःख जताया है, यह खुशकिस्मती थी के इस मिसाइल के कारण पाकिस्तान के नागरिकों को नुकसान नहीं पंहुचा, वरना यह भारत-पाक के बीच फिर से जंग की वजह बन जाता।
पाकिस्तान की सरकार ने क्या कहा
इस घटना के बाद पाकिस्तान के मिडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन के डीजी मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने गुरुवार की शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना का खुलासा किया था, बाबर ने कहा भारत की तरफ से दागी गई मिसाइल में हथियार या बारूद नहीं थे, लिहाजा नुकसान नहीं हुआ। डीजी ISPR ने कहा- 9 मार्च को शाम 6.43 बजे एक मिसाइल भारत से पाकिस्तान की तरफ दागी गई। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे पकड़ लिया, लेकिन यह तेजी से मियां चन्नू इलाके में गिरी। भारत से पाकिस्तान पहुंचने में इसे 3 मिनट लगे। कुल 124 किलोमीटर दूरी तय की गई। 6.50 पर यह क्रैश हुई। कुछ घरों और प्रॉपर्टीज को नुकसान हुआ। यह मिसाइल भारत के सिरसा से दागी गई थी।
बाबर ने ये भी कहा कि इस घटना से बड़ा हादसा हो सकता था, हमें भारत के जवाब का इंतज़ार है, बाबर ने कहा की इससे पहले भारत की कुछ पनडुब्बियां करांची के समुद्री इलाके में देखी गई थीं, हम भारत से मांग करते हैं कि इस घटना में वह हमें सीधा जवाब दे
भारत ने क्या किया
इस घटना के बाद भारत के रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए खेद और दुःख व्यक्त किया है, और इस मामले की जाँच करने के निर्देश दिए हैं