Independence Day 2022: स्वतंत्रता दिवस पर भाषण के बीच क्यों भावुक हुए पीएम मोदी?
PM Narendra Modi Independence Day Speech: जश्ने आजादी पर लाल किला में झंड़ा फहराने के बाद नारी शक्ति और उनके गौरव की बात बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भावुक हो गए (Narendra Modi gets Emotional) । उन्होने महिलाओं के सम्मान को लेकर बोलते हुए कहा कि हम अपने शब्दो से नारी को अपमानित कर रहे हैं।
इस तरह की कही बात
दरअसल नारी शक्ति के सम्मान और उनके गौरव की बात करते हुए पीएम भावुक हो गए। उन्होंने कहा, मैं एक पीड़ा जाहिर करना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि शायद ये लाल किले का विषय नहीं हो सकता। मेरे भीतर का दर्द जो कहूं। वो है किसी न किसी कारण से हमारे अंदर एक ऐसी विकृति आई है, हमारी बोल चाल, हमारे शब्दों में.. हम नारी का अपमान करते हैं। क्या हम नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं।
PM Narendra Modi Emotional Video Independence Day:
#WATCH - PM Narendra Modi gives a powerful message to the nation to take a pledge to stop disrespecting women#India #Women #Lady #Respect #AzadiKaAmritMahotsov #Indian #pmnarendramodi #IndiaAt75 #viral #Video pic.twitter.com/S9STYOEPDf
— Free Press Journal (@fpjindia) August 15, 2022
9वीं बार पीएम ने फहराया ध्वज
जश्ने आजादी की धूम सोमवार की सुबह होत ही शुरू हो गई। देश आजादी का जश्न मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले से नौवीं बार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्हें 21 तोपों की सलामी भी दी गई। 83 मिनट के अपने भाषण में उन्होंने देश के सामने 5 संकल्प रखे। भ्रष्टाचार, परिवारवाद, भाषा और लोकतंत्र का जिक्र किया। गांधी, नेहरू, सावरकर को यादकर नमन किया।