राष्ट्रीय

Indian Railways: बढ़ती ठंड को देखते हुए इंडियन रेलवे ने बनाया 'मास्टर प्लान'

Indian Railways
x

Indian Railways

बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते समय पर ट्रेनो का सफर पूरा करने रेल विभाग ने बनाया प्लान

Indian Railway: रेल विभाग अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर निणर्य लेने के साथ ही ट्रेनों की व्यवस्था में बदलांव भी करता रहता है। उसी के तहत बढ़ती ठंड में पढ़ने वाले कोहरे को देखते हुए एक बार फिर रेल विभाग व्यवस्था में बदलावं करने की तैयारी में है। दरअसल दिसबंर एवं जनवरी महीने में तेज ठंड पड़ने के साथ ही घना कोहरा भी पड़ता। ऐसे में यात्रियों को समय पर उनके गंतव्य तक पहुचाने के लिए रेल विभाग अपना प्लान तैयार कर रहा है। जिससे देश भर के रेल यात्रियों को ठंड में सुविधा मिलेगी।

इस तरह का लिया गया निणर्य

खबरों के तहत रेल विभाग ने विंटर सीजन में रेल यात्रा को समय पर सुगम बनाने के लिए ट्रेनों के स्पीड को बढ़ाने का निणर्य लिया है। जिसके तहत ट्रेनों की वर्तमान स्पीड 60 किमी प्रति घंटा तय है, इसे बढ़ाया जा रहा है और 75 किमी प्रति घंटा ट्रेनों की रफ्तार करने का निणर्य लिया जा रहा है।

रेल विभाग इस स्पीड को मैंनेटेन करने के लिए फॉग डिवाइस का इस्तेमाल करेगा। जिससे लोकों पायलट को कोहरे में भी ट्रेनों को चलाने में कोई समस्या नही होगी। जानकारी के तहत फॉग डिवाइस पटरियों पर लगाया जाता है और जब उससे इंजन गुजरता है तो तेज आवाज होती है। इससे पायलट का ध्यान आकर्षित होता है।

समय पर हो सकेगी यात्रा

रेल विभाग के द्वारा जो व्यवस्था बनाई जा रही है उससे समय पर यात्रियों का सफर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा। तो वही ट्रेने समय पर यात्रा पूरी कर सकें इसके लिए नई व्यवस्था बनाई जा रही है। ज्ञात हो कि घने कोहरे के चलते विंटर सीजन में रेल यात्रा पर प्रभाव पड़ता है और अक्सर ट्रेन समय काफी लेट हो जाती है। यही वजह है कि उनकी रफ्तार को बढ़ाया जा रहा है, जिससे लेट होने वाली ट्रेन तय समय को मेंनेटेन कर सकें।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story