राष्ट्रीय

Railway News: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने 6 ट्रेनों को किया निरस्त, 10 के बदले रूट

Sanjay Patel
12 Aug 2023 4:26 PM IST
Railway News: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने 6 ट्रेनों को किया निरस्त, 10 के बदले रूट
x
Railway News: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे ने 6 ट्रेनों को निरस्त किया है। इसके साथ ही 10 रेलगाड़ियां बदले हुए रूट से जाएंगी।

Railway News: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे ने 6 ट्रेनों को निरस्त किया है। इसके साथ ही 10 रेलगाड़ियां बदले हुए रूट से जाएंगी। यदि आप भी आगामी दिनों में रेल यात्रा करने वाले हैं तो आपको यहां जान लेना बेहद आवश्यक है कि रेलवे द्वारा किन ट्रेनों को कब तक के लिए निरस्त किया है। इसके साथ ही किन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है।

18 अगस्त के बीच यह ट्रेनें निरस्त

रेलवे द्वारा आगामी दिनों के लिए 6 ट्रेनों को निरस्त किया है। जिनमें 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 अगस्त तक निरस्त रहेगी। वहीं 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 अगस्त तक के लिए निरस्त कर दी गई है। 01751 रीवा-पनवेल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 अगस्त तक, गाड़ी संख्या 01752 पनवेल-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 15 अगस्त तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया स्पेशल 12 अगस्त को निरस्त, 01026 बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन 13 अगस्त एवं 16 अगस्त को निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 11901-11902 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा एक्सप्रेस 15 से 18 अगस्त तक रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट

रेलवे द्वारा इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गएहैं। जिनमें 13 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12627 बेंगलुरू-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बल्लारशाह-नागपुर-इटारसी के रास्ते जाएगी।

13 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12628 नई दिल्ली-बेंगलुरू कर्नाटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नागपुर-बल्लारशाह होकर जाएगी।

गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 21 अगस्त से 24 सितम्बर तक 35 दिन ग्वालियर, झांसी, कानपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भिंड-इटावा के रास्ते कानपुर होकर जाएगी।

गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 20 अगस्त से 23 सितम्बर तक कानपुर, झांसी, ग्वालियर के स्थान पर कानपुर से इटावा-भिंड होते हुए ग्वालियर आएगी।

गाड़ी संख्या 14313 लोकमान्य तिलक-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 अगस्त, 28 अगस्त, 11 सितंबर, 18 सितंबर और 29 सितंबर को बीना से झांसी के बजाय गुना होते हुए ग्वालियर आएगी।

गाड़ी संख्या 12279-12280 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस 18 अगस्त को ग्वालियर तक संचालित की जाएगी।

गाड़ी संख्या 14319 इंदौर-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 अगस्त, 31 अगस्त, 7 सितम्बर, 14 सितम्बर और 21 सितम्बर को ग्वालियर से झांसी की बजाय गुना होते हुए बीना जाएगी।

गाड़ी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त, 1 सितम्बर, 8 सितम्बर, 15 सितम्बर और 22 सितम्बर को गुना से बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर जाएगी।

गाड़ी संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त, 1 सितम्बर, 8 सितम्बर, 15 और 22 सितम्बर को गुना से बीना-झांसी के बजाय शिवपुरी होते हुए ग्वालियर जाएगी।

गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त, 1 सितम्बर, 15 सितम्बर, 22 सितम्बर को गुना-बीना-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर गुना-शिवपुरी होते हुए ग्वालियर जाएगी और भिंड-इटावा के रास्ते कानपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09466 डिब्रूगढ़-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 अगस्त, 28 अगस्त, 4 सितम्बर, 11 और 18 सितम्बर को कानपुर, झांसी, गुना, ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर, इटावा से भिंड होते हुए ग्वालियर जाएगी।

Next Story