एमपी के रेल पैसेंजर्स के लिए जरूरी खबर, जबलपुर से होकर गुजरेगी हुबली से बनारस चलने वाली समर एक्सप्रेस
Railway News: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक-एक ट्रिप समर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे ट्रेनों में यात्रियों का दबाव कम हो सकेगा। इसके साथ ही अतिरिक्त यात्री भी आराम से सफर कर सकेंगे। यह समर एक्सप्रेस हुबली-बनारस-हुबली के मध्य एक-एक ट्रिप लगाएगी। जिसका हाल्ट पश्चिम-मध्य रेलवे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों में रहेगा।
27 मार्च को हुबली स्टेशन से करेगी प्रस्थान
अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए समर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रेलवे द्वारा चलाई जाएगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक गाड़ी संख्या 07347 हुबली-बनारस एक्सप्रेस स्पेशल 27 मार्च सोमवार को हुबली स्टेशन से 20.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन 28 मार्च दिन मंगलवार को इटारसी 20.00 बजे, पिपरिया 21.03 बजे, जबलपुर 23.40 बजे पहुंचेगी। जबकि तीसरे दिन 29 मार्च बुधवार को यह ट्रेन कटनी 01.05 बजे, मैहर 01.48 बजे, सतना 02.20 बजे और 09.10 बजे बनारस स्टेशन पहुंच जाएगी।
29 मार्च को बनारस स्टेशन से होगी रवाना
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 07348 बनारस-हुबली एक्सप्रेस स्पेशल बुधवार 29 मार्च को बनारस स्टेशन से 20.40 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन 30 मार्च गुरुवार को सतना 03.20 बजे, मैहर 03.58 बजे, कटनी 04.50 बजे, जबलपुर 06.20 बजे, पिपरिया 09.00 बजे, इटारसी 10.45 बजे पहुंचेगी। जबकि तीसरे दिन 31 मार्च शुक्रवार को यह ट्रेन 11.45 बजे हुबली स्टेशन पहुंच जाएगी।
हुबली-बनारस-हुबली समर स्पेशल स्टापेज
हुबली-बनारस-हुबली समर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का दोनों दिशाओं में गडग जंक्शन, बादामी, बागलकोट, अलमाटी, बीजापुर, इंदिरोड, सोलापुर, दौंड, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर स्टापेज रहेगा। इस ट्रेन में कुल 21 कोच रहेंगे। जिसमें 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआरडी शामिल हैं। इस ट्रेन के फेरा लगाने से ट्रेनों में यात्रियों का दबाव कम होने के साथ ही उन्हें बेहतर सुविधा मिल सकेगी।