राष्ट्रीय

Aadhar Card में लगी अपनी फोटो नहीं पसंद तो खुद से करे ऐसे Update, नहीं जाना होगा आधार सेंटर

Aadhar Card में लगी अपनी फोटो नहीं पसंद तो खुद से करे ऐसे Update, नहीं जाना होगा आधार सेंटर
x
Aadhar Card में लगी अपनी फोटो नहीं पसंद तो खुद से करे ऐसे Update, नहीं जाना होगा आधार सेंटर..Aadhar Card Update : देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के बीच आज हम आपको आधार कार्ड (Aadhar Card) के अपडेट ( Update) के बारे में बताने जा रहे है. जिसमे आपकी लगी हुई फोटो आपको नहीं पसंद तो बिन झंझट के आप से आसान तरीके से बदल सकते है. 

Aadhar Card में लगी अपनी फोटो नहीं पसंद तो खुद से करे ऐसे Update, नहीं जाना होगा आधार सेंटर

Aadhar Card Update : देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के बीच आज हम आपको आधार कार्ड (Aadhar Card) के अपडेट ( Update) के बारे में बताने जा रहे है. जिसमे आपकी लगी हुई फोटो आपको नहीं पसंद तो बिन झंझट के आप से आसान तरीके से बदल सकते है.

Covid-19 Vaccination Drive : दुनिया में भारत सबसे आगे, प्रति दिन 34 लाख से अधिक खुराक की औसत के साथ टॉप पर

आधार कार्ड (Aadhar Card) हमारे जिंदगी के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है. आधार कार्ड के बिना आप किसी भी योजना का लाभ नहीं ले सकते है. आज सरकारी सेक्टर से लेकर प्राइवेट सेक्टर तक बिन आधार कार्ड के बिना कोई काम नहीं होता है. बैंक से पैसे निकलने हो, अकाउंट खुलवाना, सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाने से लेकर आधार कार्ड की काई उपयोगिता है.

इस तरह करे अपडेट

Aadhaar में फोटो बदलने का प्रोसेस
>> UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर Get Aadhaar सेक्‍शन में जाकर आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करें।
>> फॉर्म को सही से भरें और इसे आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा कर दें।
>> नामाकंन केंद्र पर आपके फ‍िंगरप्रिंट्स, रेटीना स्‍कैन और फोटोग्राफ को दोबारा कैप्‍चर किया जाएगा।
>> अपने आधार जानकारी को अपडेट करवाने के लिए आपको 50 रुपये के शुल्‍क का भुगतान करना होगा।
>> फोटो को अपडेट करने का आवेदन जैसे ही स्‍वीकार हो जाता है तो आपको एक यूआरएन या अपडेट रिक्‍वेस्‍ट नंबर प्राप्‍त होगा।
>> इस नंबर के जरिये आप अपने आवेदन को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
>> अपडेटेड फोटो के साथ आपको नया आधार कार्ड लगभग 90 दिनों में मिल जाएगा।

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर! कटनी-छिंदवाड़ा में 7 दिन तो रतलाम में 9 दिन का लॉकडाउन

बिन आधार सेंटर गए हो जायेगा आपका काम

>> आप UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय को लिखकर अपने आधार कार्ड में सुधार या अपडेट करवा सकते हैं।
>> UIDAI पोर्टल पर जाकर वहां से ‘Aadhaar Card Update Correction’ फॉर्म को डाउनलोड करें।
>> अब आप इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को भरें।
>> भरने के बाद UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय के नाम आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए एक लेटर लिखें।
>> इसके पत्र के साथ अपने Self attested photo (साइन करके) को अटैच कर दें।
>> फॉर्म और पत्र दोनों को UIDAI के ऑफिस का पोस्ट कर दें।
>> दो हफ्ते के अंदर आपको नई फोटोग्राफ के साथ नया आधार कार्ड मिल जाएगा।

Next Story